Written By Ashihs Singh (Prince)
Sai Institute of technology
Day-1
अभिवादन
किसी से मिलने पर आप उन्हें
कह सकते हैं
Hello. (हलो)
आप Hello के साथ
उस व्यक्ति का
नाम भी जोड़
सकते हैं
Hello, Abhishek.
Hello, everyone.
अनौपचारिक स्थिति में आप
hello की जगह कह
सकते हैं
Hi. (हाइ)
Hi, Ramesh.
अगर आप समयानुसार
अभिवादन करना चाहें
तो रात के
बारह बजे से
दोपहर बारा बजे
तक आप कह
सकते हैँ,
Good morning.
Good afternoon. (दोपहर
बारह बजे से
शाम तक)
Good evening. (शाम
से रात बारह
बजे तक)
ध्यानं रहे, अभिवादन
के लिए सिर्फ
Morning, Afternoon तथा
Evening का प्रयोग भी किया
जाता है. यह
प्रयोग अभिवादन को क्रम
औपचारिक बनाता है. Morning, Evening के
साथ आप उस
व्यक्ति का नाम
भी ले सकते
हैँ. जैसे,
Morning, Shashi.
Afternoon, Ramesh.
Good morning कहने
वाले को आप
Good morning या सिर्फ Morning कह का
उत्तर दे सकते
हैँ. Good afternoon और Good evening का भी
उत्तर इसी प्रकार
दिया जा सकता
है.
अन्य पूछताछ (क्या हाल
है.)
अभिवादन के उपरांत
आप निम्न प्रकार का कोई वाक्य बोल सकते है.
How are you?
How are things?
How is everything?
ऐसे प्रश्न के उत्तर
में आप कह सकते है.
Fine.
Fine, thanks.
I am fine.
या आप कह
सकते हैँ
Okay.
Same as usual. (हमेशा
की तरह/रोज
की तरह)
तुम कैसे हो आदि प्रश्न
का उत्तर देने
के उपरांत हम
सामने वाले व्यक्ति के बारे
में तुरंत पूछताछ
कर
सकते है. इस
प्रकार :-
I am fine. How about you? (मैं
ठीक हूँ, तुम कैसे हो?)
इस वाक्य का उत्तर
निम्न प्रकार दिया
जा सकता है.
I am fine too. (मैं
भी अच्छा हूँ)
परिचय कराते समय.
I would like you to meet Modi.
मोदी से मिलो.
This is my friend, Lalu.
यह मेरा मित्र है लालू.
Abhishek, (this is) Ramesh. Ramesh, Abhishek.
अभिषेक, यह रमेश है.
रमेश, यह अभिषेक.
अथवा निम्न सरल तरीके
से भी आप
परिचय करा सकते
है:-
My son.
My daughter.
My mother.
परिचय कराये जाने के
बाद, मिलकर अच्छा लगा / मिलकर खुशी
हुई ऐसा अर्थ
व्यक्त करने के
लिए आप कह
सकते हैं.
Good to meet you.
Nice to meet you.
Pleased to meet you.
विदा लेते समय
विदा लेने से पूर्व
या bye, Goodbye आदि कहने
से पूर्व निम्न
वाक्यों जैसा कोई
वाक्य आप बोल
सकते हैँ.
It was nice to see you.
मिलकर अच्छा लगा.
It was a pleasure'meeting you.
मिलकर खुशी हुईं.
Nice talking to you.
तुमसे बात कर
अच्छा लगा.
It has been fun talking to you.
तुमसे बात कर
मजा आया.
Sorry, but I have to leave now.
अब मुझे चलना
होगा.
I am off now. Thanks for everything.
मैं चलता हूँ.
आपका आभारी हूँ.
इसके बाद आप
निकलते समय ठीक
हैँ.चलता हूँ. फिर
मिलेंगे ऐसा अर्थ
दर्शाने वाले
शब्द बोल सकते हैँ,
इस प्रकार :-
Bye.
Goodbye.
Okay, bye.
See you.
See you then.
See you tomorrow.
Okay, see YOU.
.विदा लेते
समय यदि आप
समयानुसार शब्दों का प्रयोग
करना चाहें तो
आप दिन मे
कह सकते हैं.
Good day.
रात में कह
सकते हैं.
Goodnight.
.ध्यान रहे कि
Goodnight का प्रयोग अभिवादन करने
के लिए नहीं
किया जाता. केवल विदा
लेते समय ही Goodnight का प्रयोग
किया जाता है.
. इसके अलावा सोने जाने
वाले व्यक्ति से
भी आप Goodnight कह
सकते हैं.
शुभकामना
शुभकामना देते समय
आप निम्न में
से कोई वाक्य
बोल सकते हैं:-
Good luck.
Good luck to you.
All the best.
विशेष अवसर
पर शुभकामना देते
समय आप happy इस
शब्द का प्रयोग
कर सकते है.
जैसे,
Happy birthday.
Happy Diwali.
Happy New Year.
.आपको शुभकामना देने
वाले को आप कह सकते हैँ :-
Thank you.
अभिनंदन
किसी का अभिनंदन
काते समय आप
कह सकते हैँ
:-
Congrats!
Congratulations!
कोई आप का
अभिनंदन करे तो
आप उन्हें Thank you कह
सकते हैं.
.किसी के काम
की तारीफ काते
समय आप निम्न
प्रकार बोल सकते
हैं
Good.
Very good.
Very nice.
Nice work.
Good work.
इस का उत्तर
भी आप Thank you कह
कर दे सकते
है.
० बच्चे की तारीफ़
करते समय आप
कह सकते हैँ:-
Good boy.
Good girl.
That’s very good.
. बच्चे को डाँटते
समय आप निम्म
प्रकार बोल सकते
हैँ.
Be good.
Be a good boy.
Be a good girl.
That’s enough of that. (बहुत
हो गया. / बस करो ये.)
किसी को सावधान के
लिए (देखो/ अरे देखो)
Watch it.
Watch out.
Look out.
Look, a car.
ध्यान आकर्षित करने
के लिए
.सभ्य तरीके
से किसी का
ध्यान आकर्षित करने
के लिए आप
कह सकते हैं :-
Excuse me.
Pardon me.
अथवा अनौपचारिक स्थिति में
आप कह सकते
हैँ:-
Hey!
Hey you!
किसी की बात
सुनाई न पड़ने पर
या समझ में न आने पर,
क्या?/ क्या कहा (आपने)? यह अर्थ आप निम्न प्रकार व्यक्त कर सकते है.
Sorry?
Pardon?
Pardon me?
What?
What did you say?
खेद व्यक्त
करने के लिए
.कुछ गलती होने पर
माफी मांगने के लिए या खेद व्यक्त काने के लिए आप कह सकते हैं:
Sorry.
Very sorry.
Really sorry.
Sorry about that.
कोई आपकी sorry कहे
तो आप निम्न प्रकार उत्तर दे सकते हैँ:-
That's OK.
All right.
Never mind.
अंतिम संस्कार के समय
सहानुभूति व्यक्त करते समय आप निम्न प्रकार बोल सकते हैँ.
I am so sorry.
I share your
sorrow.
देरी होने पर अगर आप
खेद व्यक्त करना चाहें तो आप कह सकते हैँ:-
Sorry I am late.
I’m sorry I am
late.
देर होने
की बजह बताते समय
The alarm didn’t go off. अलार्म नहीं बजा.
Guests suddenly turned up. अचानक मेहमान आ गए.
The bus was late. बस देर से थी.
There was a bus strike. बस की हड़ताल थी.
l was stuck in traffic. मैं भीड़ में उलझं गया था.
My bike got punctured. मेरी गाड़ी पंचर हो गईं.
My bike broke down. मेरी गाड़ी खराब हो गईं.
My wife was ill. मेरी पत्नी बीमार थी.
I couldn’t find my bike keys. गाड़ी की चाबी नहीं मिल रही थी.
I had to go to a funeral. अंतिम संस्कार के लिए जाना था।
I missed the first bus. मेरी पहली बस छूट गई
पाँच मिनट
में फोन करता हूँ.
Give me five minutes. I will call you.
मुझे पाँच मिनट दो. मैं तुम्हें फोन करता हूँ.
Give me just five minutes. I am with the boss.
मुझे सिर्फ पाँच मिनट दीजिए. मैं बॉस के साथ हूँ.
I will call you in five minutes, I am in a meeting.
मैं तुम्हें पाँच मिनट में फोनं करता हूँ, मैं मीटिंग में हूँ.
I will call you in five minutes, l am driving.
मैं तुम्हें पाँच मिनट में फोन करता हूँ मैं गाड़ी चला रहा हूँ.
I will call you in five minutes, I am in the toilet.
मैं तुम्हें पाँच मिनट में फोन करता हूँ मैं टॉयलेट में हूँ.
धन्यवाद
धन्यवाद देने के लिए आप कह सकते हैँ.
Thanks.
या अगर आपको लगता है कि ज्यादा धन्यवाद देना चाहिए तो आप कह सकते
हैँ.
Thanks a lot.
इससे भी ज्यादा :-
Thanks a ton.
Thanks a million.
आप चाहें तो किस बात के लिए धन्यवाद वह भी आप साथ में कह सकते हैँ.
जैसे
Thanks for the tea.
Thanks for the meal.
Thanks for everything.
० Thanks के बजाए आप Thank you भी कह सकते हैँ. जैसे,
Thank you.
Thank you very much.
Thank you for your help.
Thank you for coming.
Thanks और Thank you हन दोनों के अर्थ में कोई फर्क नहीं - सिवाय
इसके कि
Thanks अधिक अनौपचारिक है.
० Thanks या Thank you का उत्तर निम्न
प्रकार दिया जा सकता है:-
You are welcome.
It was nothing.
My pleasure.
Don’t mention it.
सहमति / स्वीकृत
दर्शाते समय
Yes. हाँ.
Sure. बिल्कुल.
Certainly. बिल्कुल.
Absolutely. बिल्कुल (सही है).
Okay. ठीक है.
Okay, fine. ठीक है, चलेगा.
Of course. बिल्कुल.
Yes, of course. हॉ, निश्चय ही.
You are right. आपकी बात
सही है.
किसी अच्छी बात के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय निम्न जैसे
किसी शब्द का आप प्रयोग कर सकते हैँ:-
Good. अच्छा है.
Great. बहुत अच्छा है.
Great. बहुत अच्छा है.
Superb. बढिया.
Terrific. बहुत बढिया.
Wonderful. बहुत बढिया.
Delicious. स्वादिष्ट है.
Amazing. आश्चर्यजनक है.
असहमति दर्शाते
समय
असहमति दर्शाते समय या नहीं कहते समय आप निम्न शब्दों का प्रयोग
कर सकते हैं.
No. नहीं.
No chance. कोई संभावना
नहीं
Certainly not. बिल्कुल
नहीं.
Not at all. बिल्कुल
नहीं.
You are wrong. तुम्हारा
गलत है.
शायद
निश्चित जानकारी नहीं होने की सूरत में निम्न शब्दों का प्रयोग कर
सकते हैँ.
Perhaps. शायद.
Maybe. हो सकता है.
I am not sure. मुझे ठीक
से पता नही.
एक सेकंड
.किसी को थोड़ा रुकने के
लिए कहते समय हम हिंदी में एक सेकंड / एक मिनट ऐसा
कहते है. अंग्रेजी में निम्न प्रकार कह सकते हैं.
Wait a minute.
Wait a moment.
Wait a second.
Just a minute.
Just a moment.
Just a second.
जल्दी
किसी से जल्दी करने के लिए कहते समय कहें :-
Hurry.
Hurry up.
Quick.
Make it quick.
Make it fast.
कितने बजे है?
समय पूछते समय आप कह सकते है :-
What’s the time?
What time is it now?
समय बताते समय बताइये जो भी समय है. जैसे,
Three. तीन.
It’s three. तीन बजे हैँ.
It’s three o’clock. तीन बजे हैँ.
It’s almost three. लगभग तीनं बज रहे हैँ
It’s three ten. तीन
बजकर दस मिनट.
It’s three fifteen. तीन बजकर पंद्रह मिनट.
कुछ मिश्रित वाक्य
Are you crazy? पागल
हो क्या?
Have you gone mad? पागल
हो गए हो क्या?
As you say. जैसा तुम कहो.
As you wish. जैसी तुम्हारी इच्छा.
Almost. लगभग.
Are you crazy? पागल हो क्या?
Have you gone mad? पागल
हो गए हो क्या?
As you say. जैसा तुम कहो.
As you wish. जैसी तुम्हारी इच्छा.
Enough. काफी है.
One more और एक.
One more thing. और एक बात.
Once more. और एक बार.
Very hot. बहुत गरम
है.
Very cold. बहुत ठंडा
है.
OK, no problem. ठीक है,
कोई बात नही.
I don't care. मुझे
परवाह नंही.
Nothing. कुछ नहीं.
Nowhere. कही नहीं.
Nobody. कोई नहीं.
Nobody here. यहॉ कोई
नहीं है.
Coming. आ रहा
हूँ.
If possible. यदि
संभव हो तो.
If necessary. यदि आवश्यकता
हो.
What do you mean? आपके
कहने का क्या अर्थ है.
When? कब?
Where? कहॉ?
What क्या?
How? कैसे? किस तरह?
What for? / For What? किसलिए
About what? किस
बारे में
For whom? किसके
लिए?
From where? कहॉ से?
Don’t know. पता
नहीं
I don’t know. मुझे नहीं पता है.
I know. मुझे मालुम है/मुझे पता है.
Do you know? क्या
तुम्हें पता है.
Don’t you know? क्या
तुम्हें नहीं पता.
How do you know? तुम्हें
कैसे पता?
I think so. मुझें ऐसा लगता है
I don't think so. मुझें ऐसा नही लगता.
Do you think so? क्या
तुम्हें ऐसा लगता है?
Don’t you think so? क्या तुम्हें ऐसा नहीं लगता?
What do you think? तुम्हें
क्या लगता है?
Too much. बहुत
ज्यादा है.
Nice weather. अच्छा मौसम है.
No doubt about it. इसमें कोई संदेह नहीं.
True. सही है.
Impossible
असंभव है.
lt seems
ऐसा लगता है.
Such is life
ऐसी है जिदगी.
Anything else?
और कुछ?
Want something? कुछ चाहिए?
Want a taste? टेस्ट देखना है.
Want something? कुछ चाहिए?
Want a taste? टेस्ट देखना है?
Why not? क्यों नहीं?
What else? और क्या?
Who else? और कौन?
Don’t remember. याद नहीं.
No need to worry. फिक्र करने की जरूरत नहीं.
Why so? ऐसा क्यों?Day-2
Now as you have learn what word forms are and how
they are used; I would like to tell you more in detail about Chapter 2 of
English speaking tips. Here you will be learning more about numerical word
forms. In this chapter we will teach you about how and when to use singular and
plural word forms and about Adjectives and Pronouns which are a part of
grammar... the most vital element in English communication.


















Day-3














Day-4





Day-5
Online
English tips is a free blog for English learners. You can find free
Hindi to English speaking tip material, English conversational phrases
and Hindi to English speaking day wise lessons. You can learn Hindi to
English speaking tips in 30 days. The day wise lesson will help to
understand the basics and advance English speaking technique that you
can speak in your daily life conversation.






Day-6










Day-7






Day- 8 To 9








Day-13
Day-14
Day-15
Day-16
Day-17
Day-18
1- When
did…………………….
तुम्हारा विवाह कब हुआ?
When
did you get married?
तुम्हारा तलाक कब हुआ? When did you get divorced?
तुमने कार कब बेची? When did you sell the car?
तुम जर्मनी मे कब रहे?
When did you live in Germany?
तुम हिंदी कब सीखे? When did you learn Hindi?
तुम जेल से बाहर कब आए? When
did you get out of prison?
तुम राजनीति में कब आए? When
did you come into politics?
तुमने अपना पहला उपन्यास कब लिखा?
When did you write your first novel?
यह वार्तालाप कब हुआ?
When did
this conversation take place?
यह घटना कब हुई ?
When did this incident happen?
2-When will you…………………?
तुम कब सीखोगे?
When will you learn?
तुम शादी कब करोगे? When
will you marry?
तुम कब आओगे?
When will you come?
तुम कब उठोगें?
When will you get up?
तुम कब निकलोगे? When will you leave?
3-When are you ……………..?
तुम घर कब बदल रहे हो? When are you moving house?
तुम कब निकल रहे हो?
When are you leaving?
तुम घर कब जा रहे हो? When are you going home?
तुम घऱ कब आ रहे हो? When are you coming home?
तुम छुट्टी पर क्रब जा रहे हो?
When are you going on holiday?
4- When can you …………….?
तुम कब शुरू कर सकते हो?
When can you start?
तुम कब समाप्त का सकते हो?
When can you finish?
तुम कब आ सकते हो?
When
can you come?
तुम मुझे उत्तर कब दे सकते हो?
When can you give me the answer?
तुम मुझे एस्टिमेट कब दे सकते हो? When can you give me the estimate?
5-Why are you ………………………?
तुम वैसा मुँह क्यों बना रहे हो? Why are you making that face?
तुम क्यों चिल्ला रहे हो?
Why are you shouting?
तुम चिंता क्यों कर रहे हो?
Why are you worrying?
तुम क्यों रो रहे हो?
Why are you crying?
तुम क्यों हँस रहे हो?
Why are you laughing?
6- Where is……………….
वह कहॉ है?
Where is he?
राम कहाँ है?
Where
is Ram?
रमेश कहाँ है?
Where is Ramesh?
राहूल कहाँ है?
Where
is Rahul?
मेरी छडी कहाँ है?
Where is my stick?
मेरी बंदूक कहाँ है?
Where is my gun?
तुम्हारी दुकान कहॉ है?
Where is your shop?
मेरा मोबाइल कहाँ है?
Where
is my mobile?
तुम्हारा कार्यालय कहाँ है?
Where is your office?
तुम्हारा घर कहाँ है?
Where is your house?
7- Where is……………………..
एटीएम कहॉ है?
Where is the ATM?
हवाई अड्डा कहाँ है?
Where is the airport?
डाकघर कहाँ है? Where is the post office?
बस स्टैण्ड कहॉ है? Where is the bus stand?
लेडिंझ वेअर कहाँ है?
Where is the ladies’ wear?
शू सेक्शन कहॉ है? Where is the shoe section?
स्टेशन कहाँ है? Where is the station?
लिफ्ट कहाँ है? Where is the lift?
टॉयलेट कहॉ है? Where is the toilet?
ट्रायल स्म कहॉ है? Where is the fitting room?
8-Where is…………..
कैश कहाँ है?
Where is the cash?
रिमोट कहाँ है? Where is the remote?
समस्या कहाँ है?
Where is the difficulty?
समय कहाँ है? Where
is the time?
दूध के लिए पैसे कहाँ है?
Where is the money for the
milk?
9- Where do you…………..
तुम कहॉ भोजन करते हो?
Where do you eat?
तुम कहाँ रहते हो?
Where do you live?
तुम कहाँ सोते हो? Where do you sleep?
तुम कहॉ काम करते हो? Where do you work?
तुम सुबह कहाँ जाते हो? Where do you go in the morning?
10- Where are…………..
हम कहॉ हैँ?
Where are we?
तुम कहॉ हो ? Where are you?
तुम कहॉ हो राम ? Where are you Ram?
बाकी लोग कहाँ हैं? Where are the others?
अन्य दो लोग कहाँ हैँ? Where are the other two?
11-Where are you……………..
तुम कहाँ जा रहे हो?
Where are
you going?
तुम कहॉ छिपे हुए हो? Where
are you hiding?
तुम कहाँ बैठे हुए हो? Where
are you sitting?
तुम हमें कहॉ ले जा रहे हो?
Where are you taking us?
तुम कहॉ रह रहे हो आजकल ? Where are you living these days?
12- Where does…….
तुम्हारे पिताजी कहॉ काम करते है?
Where
does your father work?
तुम्हारे दादाजी कहॉ रहते हैं?
Where does your grandfather live?
तुम्हारी माँ कहाँ काम करती है?
Where does your mother work?
वह कहॉ रहता है? Where
does he live?
वह कहाँ काम करता है? Where
does he work?
यह सड़क कहाँ जाती है?
Where does this road go?
यह वायर कहाँ जाता है? Where
does this wire go?
यह बस कहाँ जाती है? Where
does this bus go?
यह ट्रेन कहाँ जाती है?
Where
does this train go?
यह लोग कहाँ जाते है?
Where do these people go?
13- Where did you……………………
तुमने यह कोट कहाँ से खरीदा?
Where did
you buy this coat?
तुमने वह स्वेटर कहाँ से खरीदा?
Where did you buy that sweater?
तुम्हें वह रस्सी कहाँ मिली? Where
did you find that rope?
तुम्हें यह पुस्तक कहॉ मिली?
Where did you find this book?
तुम्हें वह अखबार कहाँ मिला?
Where did you find that paper?
तुम्हे यह अंगूठी कहाँ मिली? Where did you find this ring?
तुमने यह अंगूठी कहॉ से चुराई? Where did you steal this ring?
तुमने लंच कहाँ लिया?
Where did you have lunch?
तुमने वह कागज़ कहॉ रखा? Where did you put that paper?
तुम्हे यह कहाँ मिला?
Where
did you get this?
14- Where did
…………………
तुम कहाँ से आए?
Where did you
come from?
ये पैसै कहाँ से आया?
Where did this money come from?
यह कुत्ता कहाँ से आया? Where did this dog come from?
तुम्हें यह खयाल कहाँ से आया? Where did you get this idea from?
तुम इसे कहॉ से लाए?
Where did you bring this from?
15- Where can
I…………………………….
मुझे टैक्सी कहाँ मिल सकती है?
Where can I get a taxi?
अखबार कहाँ मिल सकता है? Where can I get a paper?
मैं कोट कहॉ रख सकता हूँ? Where can I put my coat?
यह थैली कहॉ रख सकता हूँ? Where can I put this bag?
मैं अब कहॉ जा सकता हूँ?
Where can I go now?
16- Which way is…………………..
पश्चिम किस तरफ है?
Which way is west?
पूरब किस तरफ है? Which way is east?
उत्तर किस तरफ है? Which way is north?
दक्षिण किस तरफ है? Which way is south?
स्टेशन किस तरफ़ है?
Which way is the station?
17-Why do you………………………….
तुम ऐसा क्यों करते हो?
Why do you do so?
तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?
Why do you think so?
तुम वेसा क्यों करते हो?
Why do you say that?
तुम ऐसा क्यों रहते हो? Why do you live like this?
तुम ऐसा बरताव क्यों करते हो?
Why do you behave like this?
18- Why did
you……………………….?
तुमने मुझे क्यों ढकेल दिया?
Why did you push me over?
तुमने यह क्यों किया?
Why did you do this?
तुमने मुझें क्यों काटा?
Why did you bite me?
तुमने मुझे क्यों बचाया? Why
did you save me?
तुमने मेरा अपहरण क्यों किया? Why did you kidnap me?
तुमने मुझे गिरफ्तार क्यों किया? Why did you arrest me?
तुमने अपनी नौकरी क्यों छोडी? Why did you leave your job?
तुमने मेरी जान क्यों बचाई? Why
did you save my life?
तुमने छाता क्यों खोला? Why did you open the umbrella?
तुमने छाता क्यों लाया? Why
did you bring the umbrella?
19- Why would I………………………
मैं झूठ क्यो बोलूंगा?
Why would I lie?
मैं तुमसे झूठ क्यों बोलूंगा?
Why would I lie to you?
मैं नौकरी क्यों छोडूंगा ? Why would I leave the job?
मैं नौकरी क्यों करूँगा?
Why
would I do a job?
मैं तुम्हारे पैसे क्यों चुराऊँगा? Why would I steal your money?
20- Why ………………
चिता क्यों करें?
Why worry?
जल्दबाजी क्यों करें? Why hurry?
डरना किसलिए?
Why fear?
झूठ क्यों बोलें?
Why tell a lie? / Why lie?
समय बर्बाद क्यों करें?
Why waste time?
21- Why do you
keep………………….
तुम चिल्लाते क्यों रहते हो?
Why did you keep shouting?
तुम सोते क्यों रहते हो?
Why did you keep sleeping?
तुम कूदते क्यों रहते हो? Why
did you keep jumping?
22- How
are………..
तुम कैसे हो?
How are you?
तुम्हारे बच्चे कैसे हैं?
How
are your children?
तुम्हारे माता -पिता कैसे हैं? How
are your parents?
23- How do you
like…………………..
तुम्हें हमारा नया घर कैसा लगता है?
How do you like
our new house?
तुम्हें तुम्हारी नयी पाठशाला कैसी लगती है? How
do you like your new school?
तुम्हें तुम्हारी नयी अध्यापिका कैसी लगती है? How
do you like your new teacher?
24- How is……………..
काम कैसा है?
How
is work?
धंधा कैसा है?
How is business?
परिवार कैसा है?
How is the
family?
मौसी कैसी है
How
is aunt?
तुम्हारा पैर कैसा है?
How is your
foot?
मौसम कैसा है?
How is the weather?
तुम्हारा परिवार कैसा है?
How is your family?
तुम्हारा व्यवसाय कैसा है?
How is our business?
तुम्हारे पिताजी अब कैसे है?
How is your father now?
तुम्हारी नईं कार कैसी है?
How is your new car?
25-How was……………….
फिल्म कैसी थी?
How was the film?
परीक्षा कैसी थी?
How was the
exam?
साक्षात्कार कैसा हुआ? How was the interview?
तुम्हारी टेस्ट कैसी थी?
How was your test?
यात्रा कैसी थी? How
was the journey?
26- How do you………………….
तुम्हें कैसा लगता है?
How do you feel?
अब तुम्हें कैसा लगता है? How do you feel now?
तुम्हें केसे पता? How do you know?
तुम्हें मेरा नाम कैसे पता? How do you know my name?
तुम्हें मेरा पता केसे मालूम?
How do you know my address?
27- How
does……………………………….
यह खिड़कीं कैसे खुलती है?
How does this window
open?
यह दरवाजा कैसे खुलता है?
How does this door open?
यह पद्धति कैसे काम करती है? How does this method work?
यह मशीन कैसे काम करती है? How
does this machine work?
जॉन विद्यालय कैसे जाता है?
How does John go to school?
28- How fat…….
वह कितना मोटा है?
How Fat is he?
यह इमारत कितनी पुरानी है?
How old is this building?
यह परंपरा कितनी पुरानी-है? How
old is this tradition?
उसकी कार कितनी पुरानी है?
How old
is his car?
यह कानून कितना पुराना है?
How old is this law?
29- How did you…………………….
तुम यहाँ कैसे आए? How did you get here?
तुम अंदर कैसे आए? How did you get in?
तुम्हें यह खयाल कैसे आया?
How
did you get this idea?
तुमने अनुमान कैसे लगाया?
How
did you guess?
तुम पानी में कैसे गिरे? How did you fall
into the water?
तुम्हें कैंसर कैसे हुआ?
How
did you contract cancer?
तुम्हें स्वाइन फ्लू कैसे हुआ?
How did you contract swine flu?
तुम्हारे पैर में मोच कैसे आईं?
How
did you twist your ankle?
तुम्हारा हाथ कैसे टूटा?
How did you break your arm?
Day-19
1- What’s the…………..
पुस्तक किस बारे में है?
What's the book about?
उपन्यास किस बारे में है? What's
the novel about?
निबंध किस बारे में है? What's
the essay about?
2- What’s………
What's PC short for?
पीसी किसका संक्षिप्त रूप है?
What's PNR short for?
पी एन आर किसका संक्षिप्त रूप है?
What's CA short for? सी ए किसका संक्षिप्त रूप है?
3- What’s
that…………..
What's that machine
for? वह मशीन किसलिए है?
What's that switch
for? वह बटन किसलिए है?
What’s that red button for?
वह लाल बटन किसलिए है?
4- What’s the
………….. (मामला)
What's the
matter? क्या हुआ है?
What's the matter with it?
उसे क्या हुआ है? (बस्तु के बारे में)
What's the matter with
him? उसे
क्या हुआ है? (ब्यक्ति के बारे में)
What's the matter with
you? तुम्हे
क्या हुआ है?
What's the matter with with
Anil?
अनिल को क्या हुआ है?
What's the matter with this
lighter? इस लाइटर
को क्या हुआ है?
What's the matter with your
mobile? तुम्हारे मोबाइल को क्या
हुआ है?
What's the matter with the computer
today? आज कंप्यूटर को क्या हुआ है?
5-Whats wrong…………
What's
wrong?
क्या हुआ है?
What's wrong with it? उसे
क्या हुआ है? (बस्तु के बारे में)
What's wrong with him?
उसे क्या हुआ है? (ब्यक्ति के बारे में)
What's wrong with Sunil?
सुनील को क्या हुआ
है?
What’s wrong with the dishwasher? डिशवाशर
को क्या हुआ है?
What’s wrong with your
mobile? तुम्हारे मोबाइल को क्या
हुआ है?
6- What are
……………………..
तुम्हारी योजनाएँ क्या हैं? What
are your plans?
तुम्हारे शौक क्या
हैं? What
are your hobbies?
तुम्हें किसका डर है? What
are you afraid of?
तुम्हें किसका अभिमान है? What
are you proud of?
तुम्हारे कार्यालय का समय-निर्धारण क्या
हैं? What are your office hours?
7- What was-----------
उसकी क्या राय थी? What
was his opinion?
उसकी सलाह क्या थी? What
was his advice?
उसका उत्तर क्या था? What
was his answer?
उसकी माँग क्या थी? What
was his demand?
उसकी क्या अपेक्षा थी? What
was his expectation?
8- What time
is………………………
तुम्हारी ट्रेन कितने बजे है? What time is your train?
मीटिंग कितने बजे है? What
time is the meeting?
तुम्हारा क्लास
कितने बजे है? What time your class?
9- What month………………..
कौन सा महीना है? What
month is this?
यह कौनसा वर्ष है? What
year is this?
यह कौन सी सदी है? What
century is this?
10- What
month………….
कौन
सा महीना था वो? What
month was that?
कौनसा बर्ष था वो? What
year was that?
कौन
सी सदी थी वो? What
century was that?
11- What floor
is........................on? (बड़ी दुकान आदि में पूछा गया प्रश्न)
कौन
सी मंजिल पर फर्नीचर है? What
floor is Furniture on?
किस मंजिल पर है वह? What
floor is it on?
तुम्हारा फ्लैट कौन
सी मंजिल पर है? What floor is your flat on?
तुम्हारा कार्यालय किस मंजिल पर है? What floor is your office on?
तुम्हारा कार्यालय किस सड़क पर है? What street is your office on?
12- What
…………………
तुम किस स्टॉप पर हो? What
stop are you at?
तुम किस कमरे में हो? What
room are you in?
तुम किस व्यवसाय में हो? What business are you in?
तुम किस कक्षा में हो? What
class are you in?
तुम किस देश से हो? What
country are you from?
13- What day……………….
आज कौन सा दिन है? What day is it today?
कल कौन सा दिन था? What day was it yesterday?
कल कौन सा दिन है? What
day is it tomorrow?
आज क्या तारीख है? What
date is it today?
सोमवार को क्या तारीख है? What date is it on Monday?
14- What’s………………
उस लड़की का नाम क्या है? What’s that girl's name?
उस लड़के का नाम क्या है? What’s
that boy's name?
राहुल का पता क्य? है?
What’s Rahul’s address?
हरि का मोबाइल नंबर क्या है? What’s Hari's
mobile number?
राहुल का पसंदीदा कार्यक्रम कौन सा है? What’s
Rahul’s favorite program?
15- What about………………
जॉन का कैसा? What
about John?
जोखिम का क्या? What
about the risk?
पैसे का क्या?
What about the money?
तुम्हारी परीक्षा का क्या? What
about your examination?
तुम्हारे कंप्यूटर क्लास का क्या?
What about your computer class?
16- What
about------------
यह हैट कैसी रहेगी? What
about this hat?
यह कैसी रहेगी? What
about this one?
एक कप चाय कैसी
रहेगी? What
about a cup of tea?
गुरुवार कैसा रहेगा? What
about Thursday?
अगला मगलवार केसा रहेगा? What
about the next Tuesday?
17- What do
you…………….
तुम क्या करते हो? What do you do?
तुम क्या कहतें हो? What
do you say?
तुम क्या बेचते हो? What
do you sell?
तुम क्या खेलते हो? What
do you play?
तुम्हें क्या मालूम है?
What do you know?
तुम्हारे कहने का क्या मतलब है? What do you mean?
तुम्हारी क्या अपेक्षा है?
What do you expect?
तुम्हें क्या लगता है?
What do you think?
तुम्हें क्या पसंद है? What
do you like?
18- What do ………………do?
डॉक्टर क्या करते है? What
do doctors do?
विद्यालय क्या करते है? What do schools do?
चोर क्या करते
हैं? What
do thieves do?
नेता क्या करते हैं? What
do leaders do?
अखबार क्या करते हैं? What do newspapers do?
19- What do you think
about………
तुम्हें इस बारे में क्या लगता है? What do you think about this?
तुम्हे इस कानून के बारे में क्या लगता है?
What do you think about this law?
तुम्हें इस योजना के बारे में क्या लगता है?
What do you think about this plan?
तुम्हें इस नीति के बारे में क्या लगता है? What
do you think about this policy?
तुम्हें इस प्रस्ताव के बारे में क्या लगता है? What
do you think about this proposal?
20- What does
…………………………do?
हमारा दिमाग क्या करता है?
What does our brain do?
तुम्हारी पत्नी क्या करती है?
What does your wife do?
तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
What does your father do?
तुम्हारा भाई क्या करता है? What
does your brother do?
तुम्हारी मां क्या करती है? What
does your mother do?
सरकार क्या करती है?
What does the government do?
पुलिस विभाग क्या करता है? What does the police department do?
विशेष दल क्या करता है?
What does the special Squad do?
जासूसी विभाग क्या करता है? What does the detection do?
चोर क्या करता है? What
does a thief do?
21- What does………mean?
इसका क्या मतलब है? What
does this mean?
उसका क्या मतलब है?
What does that mean?
इस चिम्ह का क्या अर्थ है? What does this sign mean?
इस शब्द का क्या अर्थ है? What does this word mean?
रिलेटिविटि का क्या मतलब है? What does relativity mean?
22- What did you………….
तुमने क्या कहा? What
did you say?
तुमने उससे क्या कहा?
What did you say to her?
तुमने नाश्ते में क्या लिया?
What did you have for breakfast?
तुमने क्या सीखा? What
did you learn?
तुमने क्या तय किया? What did you decide?
23- What did I…………..
मैंने तुम्हें क्या बताया? What
did I tell you?
मैंने तुमसे क्या पूछा? What
did I ask you?
मैंने तुम्हें क्या किया? What did I do to you?
24- What am I …………
मैं क्या कह रहा हूँ? What
am I saying?
मैं क्या पूछ रहा हूँ? What am I asking?
मैं यहाँ क्या कर रहा हूँ? What am I doing here?
25- What is he……………..
वह क्या कह रहा है?
What is he saying?
वह क्या पूछ रहा है? What
is he asking?
वह यहॉ क्या कर रहा है? What is he doing here?
26- What are
you…………………
तुम क्या बना रहे हो? What
are you drawing?
तुम क्या सुझा रहे हो?
What are you suggesting?
तुम क्या कह रहे हो?
What are you saying?
तुम क्या सोच रहे हो? What
are you thinking?
तुम क्या पढ़ रहे हो? What
are you reading?
27- What are you
doing…………..
तुम यहाँ क्या कर रहे हो? What
are you doing here?
तुम कल क्या कर रहे हो? What
are you doing tomorrow?
तुम आजकल क्या कर रहे हो? What are you doing these days?
तुम आज शाम को क्या कर रहे हो? What
are you doing this evening?
तुम उस
कोने में क्या कर रहे हो? What
are you doing in that corner?
28-
What are you trying to………………..
तुम क्या सिद्ध करने
कीं कोशिश कर रहे हो? What are you trying to prove?
तुम क्या कहने की कोशिश का रहे हो?
What are you trying to say?
तुम क्या करने का प्रयास का रहे हो? What
are you trying to do?
तुम क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हो? What
are you trying to show?
तुम क्या खोजने की कोशिश का रहे हो? What
are you trying to find?
29- What are
you………………..
तुम क्या देख रहे हो? What are you looking at?
तुम किसलिए रो रहे हो? What are you crying for?
तुम किसका
इंतजार कर रहे हो? (किस बात का) What
are you waiting for?
तुम किस बारे में फिकर का रहे हो? What are you worrying about?
तुम किसके बारे में बात कर
रहे हो? What are you talking about?
30- What were
you……………….
तुम क्या कर रहे थे? What
were you doing?
तुम क्या कह रहे थे? What
were you saying?
तुम क्या लिख रहे थे? What were you writing?
तुम क्या सोच रहे थे?
What were you thinking?
तुम क्यक्च ढूँढ रहे थे? What were you looking for?
तुम किसकी राह देख रहे थे? What were you waiting for?
तुम किस बारे में बोल रहे थे? What were you talking about?
तुम किस बारे में चिल्ला रहे थे? What were you shouting about?
तुम किस बारे में झगड़ रहे थे? What were you quarrelling about?
तुम दोनों किस बारे में झगड़
रहे थे? What were you two quarrelling about?
31- What has
happened to………………….
उन्हें क्या हुआ है? What
has happened to them?
मुझे क्या हुआ है? What
has happened to me?
तुम्हें क्या हुआ है? What has happened
to you?
31- What
should l ……………… (कौन सा शर्ट, वगैरह)
मैं क्या पहनूँ? What
should I wear?
मैं क्या लाऊँ? What
should I bring?
मैं अब क्या करू? What
should I do now?
33- What sort
of…………………
तुम किस प्रकार की पुस्तके पढ़ते हो?
What sort of books do you read?
तुम्हें कैसा संगीत अच्छा लगता है? What
sort of music do you like?
तुम कैसे कार्यक्रम
देखते हो? What
sort of programs do you watch?
34- What kind of……………………………..
कैसे पिता हो तुम? What
kind of a dad are you?
कैसी मां हो तुम?
What kind of mother are you?
कैसे शिक्षक हो तुम? What kind of teacher are you?
कैसे आदमी हो तुम? What kind of man are you?
कैसा पंछी है यह? What
kind of bird is this?
What kind of, what type
of, what sort of के बाद सामान्यतःa/an का प्रयोग नहीं किया
जाता. लेकिन अनौपचारिक बातचीत में what kind of आदि के बाद a/a n का प्रयोग का सकतें हैं.
35- What can I………….
मैं क्या कर सकता हूँ? What can I do?
मै अब क्या कर सकता हूँ?
What can I do now?
मै तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूँ? What can I do for you?
मै क्या कह सकता हूँ? What
can I say?
मै क्या दे सकता हूँ? What
can I give?
36- What causes
……………………….
किस कारण क्या होता है?
What causes what?
प्रदूषण किस कारण होता है?
What causes pollution?
क्रैन्सर किस कारण होता है?
What causes cancer?
स्वाइन फ्लू किस कारण होता है? What causes swine flu?
दुर्घटनाएँ किस कारण होती है? What causes accidents?
बीमारी किस कारण होती है? What
causes disease?
वेदना किस कारण होती है? What
causes pain?
संभ्रम किस कारण होता है? What
causes confusion?
यह संभ्रम किस कारण हुआ? What caused this confusion?
स्फोट किस कारण हुआ? What caused the explosion?
37- What
time do you…………
तुम कितने बजे उठते हो? What
time do you get up?
तुम कितने बजे नास्ता करते
हो? What time do you have breakfast?
तुम कितने बजे घर से निकलते हो? What
time do you leave home?
तुम घर कितने बजे वापस आते हो? What
time do you return home?
तुम कितने बजे सोने जाते हो? What
time do you go to bed?
38- What else can I
…………………..
मैं और क्या कह सकता हूँ? What else can I say?
मैं और क्या पूछ सकता हूँ?
What else can I ask?
मैं और क्या कर सकता हूँ?
What else can I do?
मैं तुम्हारे लिए और क्या कर सकता हूँ? What
else can I do for you?
हमारा दिमाग और क्या कर सकता है? What
else can our brain do?
39- What time
done…………….
सिनेमा कितने बजे शुरू होता है ? What
time does the film start?
मैच कितने बजे शुरू होता है? What
time does the match start?
शो कितने बजे शुरू होता है? What time does the show start?
कक्षा कितने बजे शुरू होती है? What time does the class start?
मीटिंग कितने बजे समाप्त होती है? What
time does the meeting finish?
मीटिंग कितने बजे शुरू होती है? What
time does the meeting start?
40- What time should
I………….
मै वहाँ कितने बजे रहूँ ? What
time should I be there?
मै कितने बजे तैयार रहूँ ? What
time should I be ready?
मै कितने बजे आऊँ? What time should I come?
41- What colour do
you…………….
तुम्हे कौन सा रंग चाहिए? What colour do you want?
तुम्हे कौन सा साइज चाहिए? What size do you want?
तुम घर में कौन सी भाषा बोलते हो? What language do you speak at home?
42- What does……………….
शो कब ख़त्म होता है ? When
does the show finish?
कक्षा कब समाप्त होती है? When
does the class finish?
अगली बस कब छूटती है? When does the next bus leave?
Day-20
How to Speak English -
In today's digital society
English language is very important for everything. If you are looking online
English speaking material, This blog surely helps you to learn how to speak
English fluently. You can practice speaking phases any time and anywhere.
1- I am too./ I
am as well.
A: मैं जा रहा हूँ
I'm going. (am)
B: मैं भी जा रहा हूँ I am
too. / I am as well.
A: मैंने लोन के लिए
आवेदन किया है. I have applied for a
loan.
B: मैंने भी किया है. I have too. / I have as well.
A: मुझे वह लाल गुलाब
बहुत पसंद है. I love those red roses.
B: मुझे भी बहुत पसंद
है. I do too./ I do as well.
A: मुझे अभी निकलना
चाहिए. I should leave now.
B: मुझे भी निकलना
पडेगा. I should too./ I should as well.
A: मुझे थोड़ी अंग्रेजी
समझती है. I understand some English.
B: मुझे भी समझती है. I do too./ I do as well.
2- So can I.
A: मैं अंग्रेजी बोल
सकता हूँ. I can speak English.
B: मैं भी बोल सकता
हूँ. So can I.
A: मुझे थोड़ी अंग्रेजी
समझती है. I understand some English.
B: मुझे भी समझती है. So do I.
A: मैंने थोड़ी अंग्रेजी
सीखी है. I have learnt some English.
B: मैंने भी सीखी है. So
have I.
A: मैं रोया. I cried.
B: मैं भी रोया. So did I.
3- I can’t either / Neither………../Nor…………
A: मैं अंग्रेजी में
बात नही कर सकता. I can't speak English.
B: मैं भी नहीं कर
सकता. I can’t either./Neither can
I./Nor can I.
A: मुझे पाश्चात्य
संस्कृति पसंद नहीं. I don't like western
culture.
B: मुझे भी पसंद नहीं. I don’t either./ Neither do I./Nor do I.
A: मैं वहाँ नहीं जाऊँगा.
I will not go there.
B: मैं भी नहीँ जाऊँगा. I won’t either./ Neither will I./Nor will
I.
A: मैं वह बात नहीं
भूला हूँ. I haven't forgotten that.
B: मैं भी नहीं भूला
हूँ. I haven’t either./ Neither have
I./ Nor have I.
A: मैं राम से नहीं
मिला. I didn't meet Ram.
B: मैं भी नहीं मिला. I didn’t either. / Neither did I/Nor
did I.
4-
Open………………
बक्सा खोलो. Open the box.
फाटक खोलो …………..the gate.
दरवाजा खोलो. ..………….the door.
खिडकी खोलो. Open the window.
5- Lock………
कार को लॉक करो. Lock the car.
बक्से को ताला लगाओ. …………..the box.
दरवाजे को ताला लगाओ. ……………the door.
फाटक को ताला लगाओ. Lock the gate.
6- Close…………
ढक्कन बंद करो. Close the lid.
दरवाजा बंद करो. ……………the door.
अलमारी बंद करो. …………..the cupboard.
फाटक बंद करो. …………..the gate.
खिडकी बंद करो Close the window.
उपर्युक्त सभी वाक्य
close के स्थान पर shut का प्रयोग करके भी किये जा सकता हैं, नीचे की तरह.
7- Shut………..
ढक्कन बंद करो. Shut the lid.
दरवाजा बंद करो. …………the door.
अलमारी बंद करो. .………..the cupboard.
फाटक बंद करो. .………..the gate.
खिडकी बंद करो Shut the window.
8- Put on……………….
निम्न वाक्यों का अंग्रेजी
रूपांतर करते समय your का प्रयोग किया जाएगा, ध्यान रखे.
टोपी पहनो. Put on your cap.
कोट पहनो. …………….your coat.
कमीज़ पहनो. ………………your shirt.
कपडे पहनो. ……………….your clothes.
मुखोटा लगाओ. ……………….your mask.
मोजे पहनो. ………………..your socks.
जूते पहनो. ………………..your shoes.
गणवेश पहनो. Put on your uniform.
हेस्मेट पहनो. ………………your helmet.
चश्मा लगाओ. Put on your spectacles.
9- Take off…………………………
टोपी निकालो. Take off your cap.
कोट निकालो. Take off your coat.
कमीज निकालो. Take off your shirt.
कपड़े उतारो. Take off your clothes.
मुखौटा निकालो. Take off your mask.
जूते उतारो. Take off your shoes.
मोज़े उतारो. Take off your socks.
गणवेश उतारो. Take off your uniform.
हेल्मेट उतारो. Take off your helmet.
चश्मा निकालो. Take off your spectacles.
10-
Remove…………………….
टोपी निकालो. Remove your cap.
कोट निकालो. Remove your coat.
कमीज निकालो. Remove your shirt.
कपड़े उतारो. Remove your clothes.
मुखौटा निकालो. Remove your mask.
जूते उतारो. Remove your shoes.
मोज़े उतारो. Remove your socks.
गणवेश उतारो. Remove your uniform.
हेल्मेट उतारो. Remove your helmet.
चश्मा निकालो. Remove your spectacles.
11- Wash……………
फर्श धोओ. Wash the floor.
फर्श झाड़ो Sweep the floor.
फर्श पोछो. Wipe the floor.
फर्श घिसो. Scrub the floor.
फर्श साफ करो. Clean the floor.
12- Tell……………..
मुझे बताओ. Tell me.
मुझसे पूछो. Ask me.
मुझे माफ करो. Forgive me.
मुझे उत्तर दो. Answer me.
मुझ पर भरोसा रखो. Trust me.
13- Save……………….
मुझे बचाओ. Save me.
मेरी बिल्ली को बचाओ. Save my cat.
मेरे कुत्ते को बचाओ. Save my dog.
14- ………. him in.
उसे अंदर ले जाओ. Take
him in.
उसे अंदर लाओ. Bring him in.
उसे अंदर भेजो. Send him in.
15- Call………………….
टैक्सी बुलाओ. Call
a taxi.
पुलिस को बुलाओ. Call
the police.
एम्बुलेंस बुलाओ. Call
an ambulance.
16- Turn on……………………
नल शुरू करो. Turn on the tap.
टीवी चालू करो. Turn on the TV.
रेडियो शुरू करो. Turn on the radio.
पंखा शुरू करो. Turn on the fan.
वाइपर शुरू करो. Turn on the wipers.
17- Turn off……………………..
नल बंद करो. Turn off the tap.
टीवी बंद करो. Turn off the TV.
रेडियो बंद करो. Turn off the radio.
पंखा बंद करो. Turn off the fan.
वाइपर बंद करो. Turn off the wipers.
18- Switch off……
लाइट शुरू करो. Switch on the light.
पंखा चालू करो. Switch on the fan.
कूलर चालू करो Switch on the cooler.
19- Switch off……..
लाइट बंद करो. Switch off the light.
पंखा बंद करो. Switch
off the fan.
कूलर बंद करो. Switch off the cooler.
20- Go brush…………….
जाओ दांत माजो. Go brush your teeth.
जाओ बालों को कंघी
करो. Go comb your hair.
जाओ मुंह धोओ. Go wash your face.
21- Keep……………….
शांत रहो. Keep quiet.
प्रयास करते रहो. Keep trying.
हसँते रहो. Keep smiling.
चलते रहें. Keep walking.
पीछे सरकते रहें. Keep moving back.
22- Keep going………………………………….
एकदम सीधी रेखा में
जाते रहें. Keep going in a
dead straight line.
फ्लाइओवर आने तक जाते
रहें. Keep going until you
get to the flyover.
उद्यान आने तक जाते
रहें. Keep going until
you get the park.
ट्रैफिक सिग्नल आने
तक जाते रहें. Keep going until
you get to the traffic signal.
अंतिम मंजिल पर पहुँचने
तक जाते रहें. Keep going until you
reach your goal.
23- Keep……………………………
पेन और कागज तैयार
रखें Keep
a pen and paper ready.
सब दरवाजे बंद रखें Keep
all the doors shut.
सब खिड़कियाँ खुली रखें
Keep
all the windows open.
हाथ और सिर बस के अंदर
रखें Keep your arms and head inside the bus.
आँखें बंद रखो. Keep your eyes closed.
कान खुला रखो. Keep your ears open.
मुंह बंद रखों. Keep your mouth closed.
पीठ सीधी रखें. Keep your back straight.
घास से दूर रहें. Keep off the grass.
छुट्टे रख लो. Keep the change.
24- Shut…………………..
आँखे बंद करो. Shut your eyes.
मुँह बंद करो. Shut your mouth.
मुँह खोलो. Open your mouth.
बालों को कंघी करो. Comb your hair.
दिमाग का प्रयोग करो. Use
your head.
घुटने झुकाओ. Bend your knees.
घुटने सीधे करो. Straighten your knees.
मुहँ पोछो. Wipe your mouth.
हाथ धोओ. Wash your hands.
मुहँ धोओ. Wash your face
25-Yes, we do.
आप कोल्ड्रिंक बेचते है? Do you sell cold drinks?
हाँ बेचते हैं (हम) Yes, we do.
उसे अग्रेजी आती है? Does he know English?
हाँ आती है (उसे) Yes, he does.
तुम्हारी साइकिल मिल गई? Did you find your bicycle?
हाँ, मिल गई (मुझे). Yes, I did.
क्या तुम वहाँ जाओगे? Will you go there?
हाँ, जाऊँगा. Yes, I will.
क्या तुमने वह नोटिस पढा है? Have you read that notice?
हाँ, पढा है. Yes, I have.
क्या तुमने सब काजू खा लिये थे? Had you eaten all the cashews?
हाँ, खाए थे. Yes, I had.
क्या तुम्हें सुनाई दें रहा है? Can you hear?
हाँ, सुनाईं दे रहा है. Yes, I can.
क्या तुम पुस्तक लिख रहे हो? Are you writing a book?
हाँ, लिख रहा हूँ. Yes, I am.
क्या तुम्हें चॉकलेट पसंद है? Do you like chocolates?
हाँ, पसंद है? Yes, I do.
क्या तुमने इजाजत ली? Did you take permission?
हाँ ली? Yes, I did.
26- No, I don’t.
क्या तुम्हारा भूतों पर विस्वास है? Do you believe in ghosts?
नहीं . No, I don’t.
तुम मछली खाते हो? Do you eat fish?
नहीं. No, I don’t.
क्या तुम वहाँ जाओगे? Will you go there?
नहीं जाऊँगा. No, I won’t.
तुमने सब सूचनाएँ पढी है? Have you read all the instructions?
नहीं, नहीं पढी. No, I haven’t.
क्या तुम यह पहेली हल कर सकते हो? Can you solve this puzzle?
नहीं. No, I can’t.
क्या तुमने यह खबर सुनी है? Have you heard this news?
नहीं, नहीं सुनी. No, I haven’t.
क्या तुम्हें सुनाई दे रहा है? Can you hear?
नहीं, नहीं सुनाईं दे रहा. No, I can’t?
क्या तुम पुस्तक लिख रहे हो? Are you writing a book?
नहीं. No, I am not?
क्या तुम्हे चॉकलेट पसंद है? Do you like chocolates?
नहीं, पसंद नहीं है. No, I don’t?
क्या तुमने इजाजत ली? Did you take permission?
नहीं ली. No, I didn’t?
27- He walks……………………
प्रथम उदाहरण के अनुसार निम्न प्रश्नों के अंग्रेजी में उत्तर लिखें.
How does he walk?
He walks slowly.
How does she sing?
She sings sweetly.
How does she write?
She writes beautifully.
How does he read?
He reads fast.
How does he travel?
He travels by air.
28- He spoke…………
How did he speak?
He spoke angrily.
How did he speak?
He spoke loudly.
How did he speak?
He spoke clearly.
How did he speak?
He spoke fluently.
How did he run?
He ran fast.
29- I came……………
When did you come?
I came yesterday?
When did you come?
I came the day before yesterday?
When did you come?
I came in the morning today?
When did you open the shop?
I opened the shop in August.
When did you close the shop?
I closed the shop a week ago.
30 I did…………………
What did you do?
I did nothing.
What did you say?
I said nothing?
What did you write?
I wrote nothing.
What did you bring?
I brought nothing.
What did you write?
I wrote a novel.
31- I found it ………..
Where did you find this ring?
I found it in the garden.
Where did you read this?
I read this in a paper.
Where did you buy this?
I bought this in Mumbai.
Where did you put the book?
I put it in the bag.
Where did you hear this?
I heard this on radio.
Day-21
1- How is…………………….
कैसा चल रहा है? How
is it going?
जिन्दगी कैसे चल रही
है? How is life going?
सब कुछ कैसे चल रहा
है? ……………everything going?
व्यवसाय कैसा चल रहा
है? ……………business going?
तुम्हारा व्यायाम कैसे
चल रहा है? How is
your exercise going?
2- How shall I …………………….
मैं उसे कैसे समझाऊँ? How shall I explain to her?
मैं उसे कैसे बताऊँ? …………………………tell her?
मैं उसका मन कैसे बदलू ? ………………………persuade her?
मैं मोनू को कैसे ढूँढू? How shall I find Monu?
मैं उससे कैसे पूंछू? ………………………….ask her?
3- How are we going to………………..
हम नदी कैसे पार करने
वाले है? How are we going to cross
the river?
हम कर्जा कैसे चुकाने
वाले हैं? ………………………………………………pay off
the debt?
हम यह परिस्थिति कैसे
बदलने वाले है? How are we going to
change this situation?
हम इस परिस्थिति से
बाहर कैसे निकलने वाले हैं? How are we
going to get out of this situation?
हम इस परिस्थिति से
कैसे निपटने वाले है? How are we going
to deal with this situation?
4- How can I………………….
मैं यह कैसे कर सकता
हूँ? How can I do this?
मैं तुम्हारी सहायता
कैसे कर सकता हूँ? ……………………..help you?
मैं तुम्हारा शुक्रिया
कैसे अदा कर सकता हूँ? How can I thank
you?
मैं यहॉ कैसे रह सकता
हूँ? How can I live here?
मैं तुम पर कैसे विस्वास
कर सकता हूँ? How can I trust you?
5- How …………..
कितना चौड़ा है? How wide is it?
कितना लम्बा है? How long is it?
कितना ऊचा है? How high………?
कितना गहरा है? How deep is it?
कितना बड़ा है? How big is it?
6- How ………………….
सड़क कितनी चौड़ी है? How
wide is the road?
रस्सी कितनी लंबी है? How long is the rope?
इमारत कितनी ऊँची है? ………..high is the building?
गढ्ढा कितना गहरा है? ……….deep
is the hole?
कितनी दूर है? How far away is it?
7- How far is……………………….
स्टेशन कितना दूर है? How far is the station?
बस स्टैंड कितना दूर
है? How far is the bus stand?
तुम्हारी पाठशाला कितनी
दूर है? How far is your school?
तुम्हारा आँफीस कितना
दूर है? How far is your office?
अगला पेट्रोल पंप कितना
दूर है? How far is the next petrol pump?
8- How old is…………….
उसकी उम्र क्या है? How old is he?
उसके भाईं की उम्र
क्या है? How old is his brother?
तुम्हारे पिता की उम्र
क्या है? ………………………your father?
तुम्हारी दादी की उम्र
क्या है? …………………………your grandmother?
तुम्हारी उम्र क्या
है? How old are you?
9- How about………………
आइस्कीम कैसी रहेगी? How about an ice-cream?
चाय कैसी रहेगी? ………………………a tea?
एक कप चाय कैसी रहेगी? ……………………..a
cup of tea?
मंगलवार की शाम कैसी
रहेगी? How
about Tuesday evening?
रविवार कैसा रहेगा? How about Sunday?
उसके बजाय घर में रहना
कैसा रहेगा? How about staying home instead?
दूसरा व्यवसाय प्रारभ
काना कैसा रहेगा? How about starting
another business?
आज बाहर खाना खाना
कैसा रहेगा? How about eating out today?
आज रात को बाहर खाना
खाना कैसा रहेगा? How about eating out tonight?
अभी रुकना कैसा रहेगा?
( अभी रुकने के बारे में क्या ख्याल है?)
How about
stopping now?
10- How long did…………….
तुमने कितनी देर इंतजार
किया? How long did you wait?
शो कितनी देर चला? …………………………….the show run?
मीटिंग कितनी देर चली? How long did the meeting last?
11- How long will ……………
कितना समय लगेगा? How long will it take?
वहॉ जाने में कितना
समय लगेगा? How long will it take to get
there?
मुंबई जाने में कितना
समय लगेगा? …………………………………………….to get to
Mumbai?
12- How many of you can……….
आपमें से कितने लोग
तैर सकते हैं? How many of you can
swim?
आपमें से कितने लोग
अंग्रेजी बोल सकते है? How many of you
can speak English?
आपमें से कितने लोग
अंग्रेजी समझ सक्से है?
………………………………………………..understand English?
13- How many children………………..
तुम्हारे कितने बच्चे
हैं? How many children do you
have?
तुम्हारे कितने भाई
बहन हैं? How many brothers and
sisters do you have?
तुम्हारे यहॉ कितने
चैनल हैं? How many channels do you
have?
How much / How
many का अंतर
पुस्तके, लोग, जानवर,
कुर्सियाँ, लड़कियाँ, लड़के जैसी एक, दो, तीन, चार इस तरह गिनी जा सकने वाली चीजो के
बारे में कितने यह सवाल पूछना हो
तो how many का प्रयोग करे. चीनी, दूध, पानी, ज्ञानं जैसी एक, दो, तीन, चार इस प्रकार न गिनी जा
सकने वाली वस्तुओं के बारे में कितना
यह पूछने के लिए How much का प्रयोग करें.
13- How much will………………
कितना खर्चा आएगा? How
much will it cost?
टी वी की मरम्मत करवाने
में कितना खर्चा आएगा? How much will it cost
to repair the TV?
घर रंगवाने में कितना
खर्चा आएगा? How much will it cost to
paint the house?
एअर कंडीशनर लगवाने
में कितना खर्चा आएगा? How much will it
cost to install an airconditioner ?
एअर कंडीशनर की मरम्मत
करवाने में कितना खर्चा आएगा?
How much will it
cost to repair the airconditioner?
15- How many people…………..
कितने लोग हैं? How many people are there?
युरोप में कितने देश
हैं? How many countries are there in
Europe?
एक किलो में कितने
ग्राम होते हैं? How many grams are
there in a kilogram?
तुम्हारी कक्षा में
कितने बच्चे हैं? …………………….children
are there in your class?
सप्ताह में कितने दिन
होते हैं? ……………………..days are there
in a week?
महिने में कितने दिन
होते हैं? ………………………days are there
in a month?
साल में कितने दिन
होते हैं? ……………………….days are there
in a year?
लीप वर्ष में कितने
दिन होते हैं? How many days are there
in a leap-year?
साल में कितने सप्ताह
होते है? ………………………weeks are there in
a year?
साल में कितने महीने
होते हैं? How many months are there
in a year?
16- How much is…………..
कितने का है / कीमत
क्या है? How much is it?
यह कितने का है? How much is this?
वह कितने का है? How much is that?
कटिंग के कितने? How much is a haircut?
शर्ट कितने का है? How much is the shirt?
फर्स्ट क्लास कितने
में? How much is the first class?
वह टेबल कितने का है? …………………………….that table?
वह घड़ी कितने की है? ……………………………..that watch?
हिंदी क्लास कितने
में है? How much is the hindi class?
वह डायरी कितने की
है? …………………………….that diary?
17- Which is……………..
भारत का सबसे बड़ा राज्य
कौनसा है? Which is the biggest state
in India?
भारत का सबसे छोटा
राज्य कौनसा है? ………………….the smallest
state in India?
दुनिया की सबसे ऊँची
ईमारत कौनसी है? Which is the tallest
building in the world?
18- Who is………………
कौन बोल रहा है? Who is speaking?
आज क्लास कौन ले रहा
है? Who is taking the class today?
यह देश कौन चला रहा
है? ………………running this country?
19- Who can……………..
क्लास कौन ज्वाइन कर
सकता है? Who can join the club?
हमें कौन रोक सकता
है? …………………..stop us?
हमसे कौन सवाल पूछ
सकता है? Who can question us?
20- How often do you……………………
तुम रसोईघर कितनी बार
साफ़ करते हो? How often do you clean the kitchen?
तुम जिम कितनी बार
जाते हो How often do you go to a gym?
तुम पिक्चर देखने कितनी
बार जाते हो? How often do you go to
the cinema?
21- Whose number…………………………
किसका नंबर है यह? Whose number is this?
किसका मोबाइल है यह? ……………….mobile is this?
किसकी आयडिया है यह? Whose idea is this?
22- Who are………………
तुम कौन हो? Who are you?
वे कौन हैं? ………………….they?
ये कौन लोग हैं? Who are these people?
23- Who is…………………..
कौन है? Who
is there?
तुम्हारा पसंदीदा गायक
कौन है? Who is your favourite singer?
तुम्हारा पसंदीदा लेखक
कौन है? Who is your favourite author?
यह राम कौन है? ………………this Ram?
यहाँ इंचार्ज कौन है? Who is the in-charge here?
24- Who is……………….
वह कौन है?
Who is that?
वह कौन है बेन्च पर? Who is that on the bench?
वह कौन है फोन पर? Who is that on the phone?
वह कौन है बालों की
टोपी पहने हुए? Who is that man in the
wig?
वह कौन है वहाँ? Who is that man over there?
25-
Who is responsible ………………………
कौन जिम्मेदार है? Who is responsible?
किसके लिए कौन जिम्मेदार
है? Who is responsible for what?
अपराध के लिए कौन जिम्मेदार
है? ………………………………………….for crime?
र्दुर्घटनाओ कि लिए
कौन जिम्मेदार है? ………………………………………….for
accidents?
इस गलती के लिए कौन
जिम्मेदार है? ………………………………………….for
this mistake?
इस विलंब के लिए कौन
जिम्मेदार है? …………………………………………..for
this delay?
प्रदूषण के लिए कौन
जिम्मेदार है? …………………………………………..for
pollution?
भष्ट्राचार के लिए
कौन जिम्मेदार है? ……………………………………………for
corruption?
इस सारी अब्यवस्था
के लिए कौन जिम्मेदार है? Who is
responsible for all this mess?
इन सब गलतियों के लिए
कौन जिम्मेदार है?
………………………………………….for all these mistakes?
26- Who provides ……………………………………?
आठ अरब लोगों को खाने
के लिए भोजन की आपूर्ति कौन करता है?
Who provides food
to eat to eight billion people?
आठ अरब लोगों के लिए
सांस लेने लिए हवा की आपूर्ति कौन करता है?
Who provides air
to breathe to eight billion people?
आठ अरब लोगों के लिए
पीने के लिए पानी की आपूर्ति कौन करता है?
Who provides
water to drink to eight billion people?
27- Who………………..
किसे मालूम? Who knows?
ऐसा कौन कहता है? Who says so?
उस घर में कौन रहता
है? Who lives in that house?
28- Whom did you…………………….
तुमने किसे पैसे दिये? Whom did you pay ?
तुमने किससे पूछा? ……………………………….ask?
तुमने किसे बताया? Whom did you tell?
29- Who does the…………………………….
तुम्हारे घर में इस्तरी
कौन करता है? Who does the ironing in your
house?
तुम्हारे घर में कपडे
कौन धोता है? Who does the washing in
your house?
तुम्हारे घर में खरीदारी
कौन करता है? Who does the shopping in
your house?
30- Who gave you……………………
तुम्हें यह अधिकार
किसने दिया? Who gave you this right?
तुम्हें अनुमति किसने
दी? ……………………………….the
permission?
तुम्हें जिम्मेदारी
किसने दी? Who gave you this
responsibility?
31- Who taught you……………
तुम्हें कार चलाना
किसने सिखाया? Who taught you to drive?
तुम्हें तैरना किसने
सिखाया? ……………………………………to swim?
तुम्हें झूठ बोलना
किसने सिखाया? Who taught you to lie?
32- What do you think………………..
तुम क्या कर सकते हो
ऐसा तुम्हे लगता है? What do you think
you can do?
तुम क्या कर रहे हो
ऐसा तुम्हें लगता है? What do you think
you are doing?
तुम कहाँ जा रहे हो
ऐसा तुम्हें लगता है? Where do you think
you are going?
मैं क्या कर रहा हूँ
ऐसा तुम्हें लगता है? What do you think
I am doing?
मुझे क्या करना चाहिए
ऐसा तुम्हें लगता है? What do you think I
should do?
वो क्या करेगा ऐसा
तुम्हें लगता है? What do you think he will do?
मुझे यह कैसा करना
चाहिए ऐसा तुम्हें लगता है? How do you
think । should do this?
तुम कौन हो ऐसा तुम्हें
लगता है? Who do you think you are?
कौन जीतेगा ऐसा तुम्हें
लगता है? Who do you think is going
to win?
वह कौन है ऐसा उसे
लगता है? Who does he think he
is?
33- Mind if I…………………..
मेरे सिगरेट पीने से
आपको कोई आपत्ति तो नहीं? Mind if I
smoke?
मै यहाँ बैठूं तो चलेगा? Mind if I sit here?
मै रेडियो लगाऊ तो
चलेगा? …………………..turn
on the radio?
मै पंखा लगाऊ तो चलेगा? Mind if I turn on the
fan?
मैं लाइट लगाऊ तो चलेगा? Mind if I switch on the
light?
ध्यान दें, जो अंग्रेजी
वाक्य ऊपर लिखे हैँ उनका शब्दश: अर्थ 'मेरे ऐसा करने से क्या आपको कोई आपत्ति है /
आपको कोई आपत्ति तो नहीँ? इस प्रकार होता है.
34- Terrific,
जबरदस्त है, है न?
Terrific, isn’t it?
आसान है, है न? Simple, isn’t it?
बहुत आसान है, है न? Too simple, isn’t it?
उचित है, है न? Reasonable, isn’t it?
स्वादिष्ट है, है न? Delicious, isn’t it?
खूबसूरत है, है न? Beautiful, isn’t it?
बहुत गरम है, है न? Too hot, isn’t it?
बहुत बड़ा है, है न? Too big, isn’t it?
बहुत
मुस्किल है, है न? Very difficult, isn’t it?
35- You are……………
तुम्हें
चोट लगी है? You are hurt?
तुम
ठीक हो? ………………..okay?
तुम्हें
यकीन है? ………………….sure?
तुम
राम हो? You are Ram?
तुम
राम के भाई हो? You are Ram’s brother?
36- Are you……………..
क्या
तुम्हें चोट लगी है? Are you hurt?
क्या
तुम ठीक हो? ………………..okay?
क्या
तुम्हें यकीन है? …………………sure?
क्या
तुम राम हो? ………………….Ram?
क्या
तुम राम के भाई हो? Are you Ram's
brother?
37- You got…………………….
तुम्हारे
पास माचीस है? You got a match?
तुम्हारे
पास लाइटर है? You got a lighter ?
तुम्हारे
पास सिगरेट है? ………………..a cigarette?
तुम्हारे
पास प्रिंटर है? …………………a printer?
तुम्हारे
पास मेरा नंबर है? You got my number?
38- Have you got………………..
क्या
तुम्हारे पास माचीस है? Have you got a
match?
क्या
तुम्हारे पास लाइटर है? …………………………….a
lighter?
क्या
तुम्हारे पास सिगरेट है? …………………………….a
cigarette?
क्या
तुम्हारे पास प्रिंटर है?
…………………………….a printer?
क्या
तुम्हारे पास मेरां नंबर है? Have you got
my number?
39- You think I am ……………
तुम
समझते हो मैं संवेदनाहीन हूँ? You think I
am insensitive?
तुम
समझते हो मैं पागल हूं?
………………………………….mad?
तुम
समझते हो मैं मूर्ख हूँ?
…………………………………stupid?
तुम
समझते हो मैं तुम्हारा नौकर हूँ? You think I am your servant?
तुम
समझते हो मैं चोर हूँ? You think I
am a thief?
40- Do you think I
am………………………..
क्या
तुम समझते हो मैं संवेदनाहीन हूँ? Do you
think I am insensitive?
क्या
तुम समझते हो मैं पागल हूँ?
………………………………………..mad?
क्या
तुम समझते हो मैं मूर्ख हूँ?
………………………………………….stupid?
क्या
तुम समझते हो मैं तुम्हारा नौकर हूँ? Do
you think I am your servant?
क्या
तुम समझते हो मैं चोर हूँ? Do you think I
am a thief?
41- What can be………….
क्या
किया जा सकता है? What can be done?
अब
क्या किया जा सकता है? What can
be done now?
कर्ज
से बाहर रहने के लिए क्या किया जा सकता है?
What can be done to stay out of debt?
धंधे
को लाभदायक बनाने के लिए क्या किया जा सकता है?
What
can be done to make the business profitable?
धंधा
लाभदायक बनाए रखने के लिए क्या किया जा सकता है?
What
can be done to to keep the business profitable?
42- What should be…………………….
क्या
किया जाना चाहिए? What should be
done?
अब
क्या किया जाना चाहिए? What should be
done now?
कर्ज
से बाहर रहने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
What
should be done to stay out of debt?
धंधे
को लाभदायक बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
What
should be done to make the business profitable?
धंधा
लाभदायक बनाए रखने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
What
should be done to keep the business profitable?
43- How will this…………………be……………………….
यह
कर्जा कैसे चुकाया जाएगा? How will this loan be repaid?
यह
गरज कैसे पूरी की जाएगी? How will
this need be fulfilled?
यह
पहेली कैसे सुलझाई जाएगी? How
will this riddle be solved?
44- How can………………..be…………………
यह
कर्जा कैसे चुकाया जा सकता है?
How can this loan be repaid?
यह
गरज कैसे पूरी की जा सकती है?
How can this need be fulfilled?
यह
पहेली कैसे सुलझाई जा सकती है?
How can this riddle be solved?
45- How was……………………
वह
कर्जा कैसे चुकाया गया? How
was that loan repaid?
वह
गरज कैसे पूरी की गई? How was that
need fulfilled?
वह
पहेली कैसे सुलझाई गई? How was that
riddle solved?
Day-22
1-Let’s……………..
हम चलते हैँ/हम चलें.
Let’s go.
हम अंदर जाएँ. Let’s go in.
हम नीचे जाएँ. Let’s go below.
हम तुरंत जाएँ. Let’s go immediately.
हम तैरने जाएँ/चलते हैं. Let’s go swimming.
आज हम बीच पर जाएँ. Let’s go the
beach today.
हम रेस्टोरेंट जाएँ. Let’s go to a restaurant.
हम देखेंगे क्या होता है. Let’s see what
happens.
हम स्टेशन पर मिलेंगे. Let’s meet at the station.
हम यहाँ रुकेंगे. Let’s stop here.
2- Let's
not…….
हम बहस न करें. Let’s not argue.
आज़ रात हम बाहर नहीं जाएँ. Let’s not go out tonight.
हम इसकी और चर्चा न करे. Let’s not discuss it any more.
हम यह न भूले कि हम सभी मनुष्य है. Let’s not forget
that we are all humans.
हम इस पर और अधिक समय बरबाद न करे. Let’s not waste any more time on this.
3- Let
me……..
मुझे जाने दो. Let me go.
मुझे सोचने दो. Let me think.
मुझे मेरा काम करने दो. Let me do my
work.
मुझें सोने दो. Let me sleep.
मुझे याद करने दो. Let me
remember.
4- Let
him ……………………
उसे जाने दो. Let
him go.
उसे मरने दो Let her die.
उसे जीने दे. Let him live.
उसे अंदर आने दो. Let him
come in.
उसे उसका काम करने दो. Let him do
his work.
5- Let
it………………………..
उसे तीस मिनट तक उबलने दो.
Let it boil for 30 minutes.
उसे तीस मिनट तक ठंडा होने दो. Let it cool
for 30 minutes.
उसे थोड़ी देर सूखने दो. Let it dry
for a few minutes.
उसे रहने दो. Let it be.
वह जैसे है वैसे रहने दो. Let it
remain as it is.
6- What …………….
क्या हिम्मत है !
What a nerve!
क्या जिन्दगी है! What a life!
क्या शोर है ! What a noise!
क्या प्रश्न है ! What a question!
क्या उत्तर है ! What an
answer!
क्या परेशानी है ! What a nuisance!
क्या संयोग है! What a coincidence!
क्या ख्याल है! What an idea!
Day-23
1-Give me………………………..
मुझे बंदूक
दो. Give
me the gun.
मुझे सब बीस के नोट दीजिये. Give
me all twenties.
मुझे सीधा उत्तर दो.
Give me a straight answer.
मुझे सबूत दो. Give
me proof.
मुझो रिमोट दो
Give me the remote.
2- Open…………………….
अपना बोरा
खोलो.
Open your sack.
अपनी थैली खोलो.
Open your bag.
अपना कमरा साफ
करो. Clean your room.
दाँत माजो.
Brush your teeth.
किस्मत आजमा कर देखो.
Try your luck.
3- निम्न सभी
वाक्यों में your का प्रयोग करे..
जूते के
फीते बांधो. Do up your shoelaces.
बटन लगाओ. Do up your buttons.
बेल्ट कसो.
Tighten your belt.
बेल्ट ढीला
करो. Loosen
your belt.
बेल्ट बाधो Fasten
your belt.
बेल्ट निकालो. Unfasten
your belt.
सीट बेल्ट
बाधो. Fasten your seatbelt.
सीट बेल्ट
निकालो. Unfasten your seatbelt.
गुस्से पर
नियंत्रण रखो. Control
your anger.
अपनी ज़बान संभालो. Hold your tongue.
4-
Stand…………
वहाँ खड़े रहो.
Stand over there.
सीधे खड़े रहो. Stand upright.
शांत खड़े रहो. Stand still.
एक तरफ खड़े रहो. Stand aside.
उस कोने में खड़े रहो. Stand in that corner.
5- Come…………
इधर से आओ. Come this time.
कभी भी आओ. Come
any time.
यहाँ आओ.
Come here.
यहाँ आओ
तुरंत. Come here at once.
मेरे साथ आओ. Come
with me.
6- Turn
left………………….
चर्च से
बाई ओर मुड़ो. Turn left at
the church.
कोने से बाई ओर मुड़ो. Turn left at the corner.
चौक से बाई
ओर मुड़ो. Turn left at the
plaza.
अगले चौक से बाई ओर मुड़ो. Turn left at the next street.
अगले सिग्नल से बाई ओर मुड़ो. Turn left at the next signal.
7-
Have………………………….
टिकट तैयार
रखो. Have your tickets ready.
सिगरेट लो. Have a cigarette.
और थोड़ा
लो. Have some more.
थोड़े बिस्कुट
लो. Have some biscuits.
थोड़ी चाय लो. Have some tea.
Day-24
1- I am not…………………
मैं मजाक नहीं का रहा
हूँ.
I am not joking.
मैं
यह बेच नही रहा
हूँ.
I am not selling this.
मैं कही भी नहीं जा रहा
हूँ.
I am not going anywhere.
मैं तुमसे बात नहीं कर
रहा हूँ. I am
not talking to you.
मैं तुम पर दोषारोपण नहीं
कर रहा हूँ. I am not accusing you.
2- I am not going
to……………………
मैं माफी माँगने बाला
नहीं
हूँ. I
am not going to apologize.
मैं तुम्हें खाने वाला
नहीं
हूँ. I
am not going to eat you.
मैं चुप बैठने वाला नहीं
हूँ. I
am not going to sit quiet.
मैं कोई खतरा लेने वाला
नहीं
हूँ. I
am not going to take any risk.
मैं दरवाजा खोलने वाला
नहीं
हूँ I
am not going to open the door.
3- The ………… is
not…………………
डिशवाशर काम नहीं कर रहा
है. The
dishwasher is not working.
शावर ठीक से चल नहीं रहा
है. The
shower is not working properly.
यह मोबाइल ठीक से काम
नहीं कर रहा है. This mobile is not working
properly.
4- You are not………………..
तुम ध्यान नहीं दे रहे
हो. You are
not paying attention.
तुम सुन नहीं रहे
हो.
You are not listening.
तुम पर्याप्त प्रयास नहीं
का रहे हो. You are not trying hard enough.
5- I wasn’t………………..
मैं तुम्हारे साथ बात
नहीं कर रहा
था. I
wasn’t talking to you.
मैं झूठ नहीं बोल रहा
था. I
wasn’t lying.
मैं चिता नहीं का रहा
था. I
wasn’t worrying.
6-
I haven’t……………………
मैंने तय नहीं किया
है.
I haven’t decided.
मैंने अभी तय नहीं किया
है.
I haven’t decided yet.
मैं कितने सालो से हसा
नहीं
हूँ. I
haven’t laughed for years.
मैं तुम्हारी सहायता भूला
नहीं
हूँ. I
haven’t forgotten your help.
मैंने दिन भर में कुछ भी
नहीं खाया हैं. I
haven’t eaten a thing all day.
7- He hasn’t……………………..
उसने कोई अपराध नहीं किया
हैं. He hasn’t committed any crime.
उसने कोई गलती नहीं की
हैं. He hasn’t made any
mistake.
वह अभी उठा नहीं
हैं. He
hasn’t woken up yet.
उसने दिन भर से कुछ भी
नहीं खाया हैं. He hasn’t eaten anything all day.
उसने कुछ नहीं किया
हैं. He
hasn’t done anything.
8- I can’t believe.
मैं
विश्वास नहीं कर सकता / नहीं कर पा रहा
हूँ. I can’t believe.
मेरी आँखों पर मैं
विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ. I can’t
believe my eyes.
मेरे कानों पर मुझे यकीन
नहीं हो रहा हैं. I can’t
believe my ears.
9- I can’t
hear……….
मुझे तुम्हारी आवाज सुनाई
नहीं दे रही
हैं. I
can’t hear you.
मुझे एक शब्द भी सुनाई
नहीं दे रहा
हैं. I
can’t hear a word.
मुझे अब कुछ भी सुनाई
नहीं दे रहा
हैं. I
can’t hear anything now.
10- I can’t see…………….
मुझे कुछ भी दिखाई नहीं
दे रहा
है. I
can’t see anything.
मुझे कोई भी दिखाई नहीं
दे रहा है. I
can’t see anybody.
मुझे साफ दिखायी नहीं दे
रहा
है. I
can’t see clearly.
11- I can’t …………………………..
मैं आज रात नहीं आ
सकता. I
can’t come tonight.
मै तुम्हारी मेहरबानी भूल
नहीं
सकता. I
can’t forget your favour.
मैं अभी बात नहीं कर
सकता. I
can’t talk now.
मैं नहीं नहीं कर
सकता. I
can’t say no.
मैं तुम्हारा शुक्रिया
पर्याप्त रूप से अदा नहीं कर सकता. I can’t
thank you enough.
12- I can’t……………….
मैं अब जगा हुआ नहीं रह
सकता. I
can’t stay awake now.
मैं ऐसी बात की कल्पना
नहीं कर सकता. I can’t
imagine such a thing.
मुझमें बड़ी कार खरीदने की
क्षमता नहीं हैं. I can’t afford
a big car.
मैं खतरा मोल नहीं ले
सकता (लेने की क्षमता नहीं रखता) I can’t afford to take a risk.
मैं रेस्टोरेंट में खाने
की क्षमता नहीं रखता. I
can’t afford to eat in a restaurant.
13- You can’t………………….
तुम यह अकेले नहीं कर
सकते. You
can’t do it alone.
तुम इस बार छूट नहीं
सकते. You can’t escape
this time.
तुम यहाँ से छूट नहीं
सकते. You
can’t escape from
here.
तुम किस्मत से भाग नहीं
सकते. You
can’t escape your destiny.
तुम मुझे बेवकूफ नहीं बना
सकते. You
can’t fool me.
तुम मुझे हाथ नहीं लगा सकते.
You can’t touch me.
तुम मुझे गिरफ्तार नहीं
कर सकते. You can’t arrest me.
यह अभिषेक के घर नहीं जा
सकते. You
can’t go to Abhishek’s house.
तुम यहाँ गाड़ी
खड़ी नहीं कर
सकते. You
can’t park here.
तुम यहाँ अंदर धूम्रपान
नहीं कर सकते. You can’t
smoke in here.
14- You
can't....................................
तुम ठीक से खा नहीं
सकते ( तुम्हे ठीक से खाने नहीं आता
) You can't eat properly.
तुम्हे ठीक से बोलना नहीं
आता . You can't talk
properly.
तुम्हे ठीक से चलना नहीं
आता . You can't walk properly.
तुम्हे ठीक से बोतल खोलना
नहीं आता You can't open a bottle properly.
तुम्हे ठीक से अपना नाम
लिखने नहीं आता You can't write your name properly.
15- Who doesn't
want............................
चाय किसे नहीं चाहिए
? Who doesn't want tea?
नॉनवेज किसे नहीं चाहिए? Who doesn't want non-veg?
पैसे किसे नहीं चाहिए
? Who doesn't want money?
ख़ुशी किसे नहीं चाहिए
? Who doesn't want happiness?
कामयाबी किसे नहीं चाहिए
? Who doesn't want success?
16- I couldn't have..............................
मैं वह नहीं कर सकता
था. I couldn't have done it.
मैं तुम्हारी सहायता के
बिना वह नहीं कर सकता था. I couldn't have done it without your help.
मैं तुम्हारे बिना यहाँ
तक नहीं पहुँच सकता था. I couldn't have got here without you.
17- I
Shouldn't ..............................................
तुम्हे वह नहीं करना
चाहिए. You shouldn't do that.
तुम्हे वैसा नहीं सोचना
चाहिए . You shouldn't think
like that.
तार उस प्रकार नहीं दिखना
चाहिए . The wires shouldn't show like that.
18- You shouldn't
have......................
तुम्हे वैसा नहीं कहना
चाहिए था. You shouldn't have said that.
तुम्हे वैसा नहीं करना
चाहिए था. You shouldn't have done
that.
तुम्हे मुँह नहीं खोलना
चाहिए था. You shouldn't have
opened your mouth.
19- I can't find....................
मुझे सदर का रास्ता नहीं
मिल रहा हैं . I can't
find my way to sadar.
मुझे चाबियां मिल नहीं
रही हैं. I can't find my keys.
मुझे चश्मा नहीं मिल रहा
हैं. I can't find my glasses.
20- I won't be able to............................
मैं तुम्हारी पार्टी में
नहीं आ सकूँगा . I won't be able to
come to your party.
मैं मीटिंग में नहीं आ
सकूँगा . I won't be able to come to the meeting.
मैं तुम्हे और ज्यादा
पैसे उधार नहीं दे सकूँगा . I
won't be able to lend you more money.
21- I told him not to ....................
मैंने उससे यहाँ नहीं आने
के लिए कहा. (= आने के लिए मना किया
) I told him not to come here.
मैंने उसे देर नहीं करने
के लिए कहा . I told him not to be late.
मैंने उसे चिंता नहीं
करने के लिए कहा. I told him
not to be worry.
22- No one.......................
वहां कोई नहीं जाता. No one goes there.
वहां कोई नहीं रहता. No one lives there.
किसी को भी ऐसा नहीं
लगता. No one thinks so.
मुझे किसी ने नहीं देखा
है. No one has seen me
मुझे किसी ने नहीं पूछा
है. No one has asked me.
मुझे किसी ने प्रोत्साहन
नहीं दिया है . No one has encouraged me.
मुझे कोई बेवकूफ नहीं बना
सकता. No one can fool me.
मुझे कोई सिखा नहीं
सकता. No one can teach me.
मुझसे कोई पूछ नहीं
सकता. No one can ask me.
मुझे कोई रोक नहीं
सकता. No one can stop
me.
23- No One
is........................
तुमसे ज्यादा कमीना कोई
नहीं है. No one is meaner than you.
तुमसे विस्वासघाती कोई
नहीं है. No one is more treacherous than you.
तुमसे ज्यादा गैरजिम्मेदार
कोई नहीं है. No one is more
irresponsible than you.
24- Nothing
is..........................
इससे ज्यादा आसान कुछ
नहीं है. Nothing is simpler
than this.
इससे अधिक तेज कुछ नहीं
है. Nothing is faster
than this.
इससे सस्ता कुछ भी नहीं
है. Nothing is cheaper
than this.
25- Nothing
has.......................
कुछ भी नहीं हुआ है. Nothing has happened.
कुछ भी नहीं बदला
है. Nothing has changed.
कुछ भी असंभव नहीं रहा है
आजकल. Nothing has remained impossible
these days.
26- I
do...................
मैं कुछ नहीं करता. I do nothing.
मुझे कुछ नहीं पता. I know nothing.
मैं किसी (चीज़) से नहीं डरता. I
fear nothing.
27- He
does..............
वह कुछ नहीं करता He does nothing.
उसे कुछ पता नहीं He knows nothing.
वह किसी (चीज़) से नहीं डरता. He
fears nothing.
ब्यक्ति के बारे में
बोलते समय nothing के स्थान पर no
one का use करेंगे.
जैसे - I fear no one.
28- I did...........
मैंने कुछ नहीं
किया. I did nothing.
मैंने कुछ नहीं कहा. I
said nothing.
मैंने कुछ नहीं सुना. I heard nothing.
29- He is
never...................
वह कभी खुश नहीं रहता . He is never happy.
वह कभी घर में नहीं रहता
. He is never at home.
वह जगह पर कभी नहीं रहता
. He is never in his place.
30- I never................
मैं शराब को कभी हाथ नहीं
लगता . I never touch wine.
मैं कभी हाथ नहीं मिलता. I never shake hands.
मैं पैसे कभी उधार नहीं देता
. I never lend money.
31- I will never...................
मैं यह कभी नहीं
भूलूंगा. I will never forget this.
मैं तुम्हारी सहायता कभी
नहीं भूलूंगा . I will never forget
your help.
मैं यह फिर कभी नहीं
करूँगा. I will never do this
again.
32- Isn't that........
क्या वह तुम्हारा कर्तब्य
नहीं है? Isn't that your duty?
क्या वह आपातस्थीति नहीं
है? Isn't that an emergency?
क्या वह सच नहीं है? Isn't that true?
क्या वह गलत नहीं
है? Isn't that wrong?
क्या वह सम्भव नहीं
है? Isn't that possible?
33- Don't you....................
क्या तुम्हे मालूम नहीं
है? Don't you know?
क्या तुम्हे याद नहीं
है? Don't you remember?
क्या तुम्हे ऐसा नहीं
लगता ? Don't you think so?
क्या तुम मुझे नहीं
पहचानते? Don't you know me?
क्या तुम्हे अंतर समझ
नहीं आता ? Don't you know the
difference?
34- I
don't ......................... at all.
मुझे वह (चीज) बिलकुल
पसंद नहीं है . I don't like it at all.
मुझे यह (बात) बिलकुल
मालूम नहीं है. I don't know this
at all.
मुझे बिलकुल समझ में नहीं
आता. I don't understand at
all.
मैं जुआ बिलकुल नहीं
खेलता . I don't gamble at all.
मैं चिंता बिलकुल नहीं
करता. I don't worry at
all.
35- Aren't you going
to................
क्या तुम कुछ नहीं करोगे
(करने वाले)? Aren't you going to do something?
क्या तुम आज नहीं सोने
वाले? Aren't you going to sleep tonight?
क्या तुम कपड़े नहीं बदलोगे
(बदलने वाले)? Aren't you going to
change your clothes.
क्या तुम मुझे उत्तर देने
वाले नहीं हो ? Aren't you going
to answer me?
क्या तुम मुझे माफ नहीं
करोगे ? Aren't you going to forgive me?
36- Didn't you see............
क्या तुम्हे नो एंट्री साइन
दिखाई नहीं दी? Didn't you see the
no-entry sign?
क्या तुम्हे नो पार्किंग साइन
दिखाई नहीं दी? Didn't you see the no-parking sign?
क्या तुम्हे लाल बत्ती नहीं
दिखी? Didn't you see the
red signal?
37 - Hasn't Abhishek....................
क्या अभिषेक अभी तक आया
नहीं है? Hasn't Abhishek arrived yet?
क्या अभिषेक अभी तक निकला
नहीं है? Hasn't Abhishek left
yet?
क्या अभिषेक अभी तक उठा
नहीं है ? Hasn't Abhishek woken
up yet?
38- Hadn't I...............
क्या मैंने तुम्हे नहीं
बताया था? Hadn't I told
you?
क्या मैंने तुमसे नहीं
पूछा था? Hadn't I asked
you?
क्या मैंने तुम्हे जानकारी नहीं दी थी ? Hadn't I informed you?
39- Can't
you.................
क्या तुम मुँह बंद नहीं
कर सकते ? Can't you shut up?
क्या तुम उन बच्चो को चुप
नहीं करा सकते ? Can't you shut those
kids up?
क्या तुम घंटी नहीं बजा
सकते ? Can't you ring a bell?
क्या तुम इससे तेज नहीं
चल सकते? Can't you walk faster?
क्या तुम चुप नहीं रह
सकते? Can't you keep
quiet?
40- Then why don't
you...................
फिर तुम उसे खरीदते क्यों
नहीं ? Then why don't you
buy it?
फिर तुम वह करते क्यों
नहीं ? Then why don't you do it?
फिर तुम उसे ट्राय क्यों
नहीं करते ? Then why don't
you try it?
फिर तुम उसे बताते क्यों
नहीं? Then why don't you tell him?
तो तुम उससे पूछते क्यों
नहीं? Then why don't you
ask him?
41-Why didn't
you...................
तुमने मुझे क्यों नहीं
बुलाया ? Why didn't you call me?
तुमने मुझसे क्यों नहीं पूछा ? Why didn't ask me?
तुमने मुझे जानकारी क्यों
नहीं दी ? Why
didn't inform me?
तुमने मुझे क्यों नहीं
बताया ? Why didn't tell me?
तुमने मुझे पहले क्यों
नहीं बताया ? Why didn't tell me
before?
42- Why don't you.............
तुम त्यागपत्र क्यों नहीं
देते ? Why don't you resign?
तुम कोशिश क्यों नहीं
करते ? Why don't you try?
तुम मुझे उत्तर क्यों
नहीं देते ? Why don't you answer
me?
तुम घर क्यों नहीं जाते
? Why don't you go home?
तुम सोने क्यों नहीं
जाते? Why don't you go to
bed?
Day-25
1- I didn’t get………………..
मुझें कोई जबाब नहीं मिला. I didn't get
any reply.
मुझें कोई चिट्ठी नहीं मिली ……….………………..any letter.
मुझे कोई संदेश नहीं मिला. I
didn’t get any message.
मुझे नियत्रण नही मिला. I
didn’t get the invitation.
2- You are getting……………
तुम मोटे हो रहे हो. You
are getting fat.
तुम दुबले हो रहे हो. You
are getting thin.
तुम लंबे हो रहे हो. ……………….……………...tall.
तुम अब बूढ़े हो रहे हो.
……………….…………… .old now.
चाय ठंडी हो रही है . The
tea is getting cold.
3- The situation is getting ……………
परिस्थिति खराब हो रही है.
The situation is getting
worse.
परिस्थिति अच्छी हो रही है. ………………………….…….……………….better.
परिस्थिति गंभीर हो रही है ………………………….……………………..serious.
परिस्थिति जटिल हो रही है. The
situation is getting complicated.
परिस्थिति कठिन हो रही है. The
situation is getting difficult.
ध्यान दे, 'परिस्थिति, के लिए हम Things भी कह सकते है. तब is के स्थान पर are आएगा.
4- Things are getting……………………………….
परिस्थिति खराब हो रही है.
Things are
getting worse.
परिस्थिति अच्छी हो रही है.
Things are getting better.
परिस्थिति गंभीर हो रही है.
Things are getting serious.
परिस्थिति जटिल हो रही है.
Things are
getting complicated.
परिस्थिति कठिन हो रही है.
Things are getting difficult.
5- I got ………..
मुझे लूटा गया. I
got robbed.
मुझे बाँल
लगा. I
got hit with a ball.
मुझे कार की टक्कर
लगी. I got hit by a car.
मैं ट्रैफिक में अटक
गया. I got stuck in a traffic
jam.
मैं बारिश में फँस
गया. I got caught in
the rain.
6- I was …………
मुझे लूटा गया. I
was robbed.
मुझे बाँल
लगा. I
was hit with a ball.
मुझे कार की टक्कर
लगी. I was hit by a car.
मैं ट्रैफिक में अटक
गया. I was stuck in a traffic
jam.
मैं बारिश में फँस
गया. I was caught in
the rain.
Day-26
1- You have………….no………………
तुमने कुछ भी प्रगति नहीं की है.
You have made no progress.
तुमने कुछ भी गलती नहीं की है. You have
made no mistake.
तुमने कुछ भी उत्तर नहीं दिया है. You have given no
answer.
2- This is no ……………
यह कोई मजाक नहीं है.
This is no joke.
यह कोई अपघात नहीं है.
This is no accident.
यह कोई हँसने का विषय नहीं है. This is no
laughing matter.
3- Running a business
…..no……………
धंधा चलाना कोई मजाक नहीं है. Running a
business is no joke.
कंपनी चलाना कोई मजाक नहीं है. Running a company is no joke.
सरकार चलाना कोई मजाक नहीं है. Running a government is no
joke.
4- He looks…………….
वह निराश दिखाई देता है.
He looks disappointed.
वह दुखी दिखाई देता है …………..unhappy.
वह प्रसन्न दिखाई देता है.
…………..cheerful.
वह बीमार दिखाई देता है. He
looks ill.
वह पागल दिखाई देता है.
He looks mad.
वह संतुष्ट दिखाई देता है.
He looks satisfied.
वह युवा दिखाईं देता है.
He looks young.
वह बूढा दिखाई देता है.
He looks old.
5- He
looked…………………
वह प्रभावित दिखाई दिया He
looked impressed.
वह संतुस्ट दिखाई दिया. He
looked satisfied.
वह क्रोधित दिखाई दिया. He
looked angry.
वह चिंतित दिखाई दिया. He
looked worried.
वह शांत दिखाई दिया. He
looked calm.
वह प्रसन्न दिखाई दिया. He
looked cheerful.
वह उत्साहित दिखाई दिया He
looked enthusiastic.
वह थका हुआ दिखाई दिया He
looked tired.
वह असहाय दिखाई दिया He
looked helpless.
वह डरा हुआ दिखाई दिया He
looked frightened.
6- He does not
look………………..
वह कृतज्ञ नहीं दिखाई देता. He
does not look grateful.
वह उत्साहित नहीं दिखाई देता .
He does not look enthusiastic.
वह विश्वासपूर्ण नहीं दिखाई देता .
He does not look confident.
वह दृढ़ नहीं दिखाई देता .
He does not look firm.
वह प्रभावित नहीं दिखाई देता. He
does not look impressed.
7- He did not
look………………..
वह कृतज्ञ नहीं दिखाई दिया. He
did not look grateful.
वह उत्साहित नहीं दिखाई दिया .
He did not look enthusiastic.
वह विश्वासपूर्ण नहीं दिखाई दिया .
He did not look confident.
वह दृढ़ नहीं दिखाई दिया .
He did not look firm.
वह प्रभावित नहीं दिखाई दिया. He
did not look impressed.
8-
............Looks...........
बक्सा
खाली दिखाई देता है. The box looks empty.
बक्सा
भारी लगता है .
The box looks heavy.
परिस्थिति
अनुकूल दिखाई देती है.
The condition looks favorable.
तुम्हारी
थैली भारी दिखती है .
Your bag looks heavy.
तुम्हारा
कमरा अस्त-व्यस्त दिखाई देता है. Your room looks untidy.
9- It does not
look..............
पका
हुआ नहीं दिखाई देता.
It does not look ripe.
नया
नहीं दिखाई देता.
It does not look new.
असरदार
नहीं लगता.
It does not look effective.
आसान
नहीं लगता .
It does not look easy.
परिचित
नहीं लगता. It does not look familiar.
10- It
looks....................
अलग
दिख रहा है .
It looks different.
बड़ा
दिखाई दे रहा है .
It looks big.
उबाऊ
दिखाई देता है .
It looks boring.
खतरनाक
दिखाई देता है .
It looks dangerous.
स्वादिस्ट
दिखाई देता है.
It looks delicious.
महंगा
दिखता है .
It looks expensive.
शानदार
दिखता है. It looks splendid.
नरम
दिखता है .
It looks soft.
आसान
दिखाई देता है. It looks easy.
कठिन दिखाई देता है. It looks hard.
असंभव
दिखाई देता है .
It looks impossible.
ठीक
दिखता है.
It looks okay.
हास्यास्पद
दिखता है.
It looks ridiculous.
व्यवस्थित
दिखता है.
It looks tidy.
तेज
दिखता है.
It looks sharp.
समान
दिखता है. It looks same.
चिकना
दिखता है.
It looks smooth.
लंबा-
चौड़ा दिखता है.
It looks spacious.
अजीब
दिखता है. It looks strange.
बिना It के प्रयोग -
11- Looks……………….
अलग
दिख रहा है .
Looks different.
बड़ा
दिखाई दे रहा है .
Looks big.
उबाऊ
दिखाई देता है .
Looks boring.
खतरनाक
दिखाई देता है .
Looks dangerous.
स्वादिस्ट
दिखाई देता है
Looks delicious.
महंगा
दिखता है . Looks expensive.
शानदार
दिखता है. Looks splendid.
नरम
दिखता है .
Looks soft.
आसान
दिखाई देता है.
Looks easy.
कठिन दिखाई देता है.
Looks hard.
असंभव
दिखाई देता है .
Looks impossible.
ठीक
दिखता है. Looks okay.
हास्यास्पद
दिखता है. Looks ridiculous.
व्यवस्थित
दिखता है. Looks tidy.
तेज
दिखता है. Looks sharp.
समान
दिखता है.
Looks same.
चिकना
दिखता है. Looks smooth.
लंबा-
चौड़ा दिखता है.
Looks spacious.
अजीब
दिखता है.
Looks strange.
12- Does it
looks...................
क्या
जटिल दिखाई देता है?
Does it look complicated?
क्या
अस्त - व्यस्त दिखाई देता है?
Does it look untidy?
क्या
कृत्रिम दिखाई देता है?
Does it look artificial?
क्या
गन्दा दिखाई देता है? Does it look dirty?
क्या
छिछला दिखाई देता है?
Does it look shallow?
फिसलनभरा
लगता है क्या ?
Does it look slippery?
क्या
बासी लगता है?
Does it look stale?
क्या
सूजा दिखाई देता है?
Does it look swollen?
क्या
गीला लगता है?
Does it look wet?
क्या
सूखा दिखता है?
Does it look dry?
13- He sounds........
वह
निराश दिखता है. (उसकी बात से) He sounds disappointed.
वह
उत्साहित लगता है. He sounds enthusiastic.
वह
परेशान लगता है. He sounds worried.
वह
उबा हुआ लगता है. He sounds bored?
वह
आश्वस्त लगता है.
He sounds confident.
वह
संभ्रमित लगता है.
He sounds confused.
वह
सुशिक्षित लगता है.
He sounds educated.
वह
उत्तेजित लगता है. He sounds excited.
वह
थका हुआ लगता है.
He sounds tired.
वह
कृतज्ञ लगता है. He sounds grateful.
वह
खुश लगता है. He sounds happy.
वह
उतावला दिखता है. He sounds impatient.
वह
गैरजिम्मेदार दिखता है.
He sounds irresponsible.
वह
घमंडी लगता है. He sounds proud.
वह
उदास लगता है.
He sounds sad.
वह
स्वार्थी लगता है.
He sounds selfish.
वह
आलसी लगता है.
He sounds lazy.
वह
प्रामाणिक लगता है.
He sounds honest.
वह
पागल लगता है.
He sounds mad.
14- He
sounded.................
वह
निराश लगा. (उसकी बात से)
He sounded disappointed.
वह
उत्साहपूर्ण लगा. He sounded enthusiastic.
वह
चिंतित लगा. He sounded worried.
वह
उबा हुआ लगा. He sounded bored?
वह
विश्वास से भरा लगा. He sounded confident.
वह
संभ्रम में लगा. He sounded confused.
वह
पढ़ा - लिखा लगा.
He sounded educated.
वह
उत्तेजित लगा. He sounded excited.
वह
थका हुआ लगा. He sounded tired.
वह
कृतज्ञ लगा. He sounded grateful.
वह
खुश लगा. He sounded happy.
वह उतावला लगा. He sounded impatient.
वह
गैरजिम्मेदार लगा. He sounded irresponsible.
वह
घमंडी लगा. He sounded proud.
वह
उदास लगा. He sounded sad.
वह
स्वार्थी लगा. He sounded selfish.
वह
आलसी लगा.
He sounded lazy.
वह
प्रामाणिक लगा.
He sounded honest.
वह
पागल लगा.
He sounded mad.
15- It
Sounds............
खतरनाक
लगता है.
It sounds dangerous.
डरावना
लगता है. It sounds frightening.
कृत्रिम
लगता है. It sounds artificial.
परिचित
लगता है. It sounds familiar.
असंभव
लगता है. It sounds impossible.
अविश्वसनीय
लगता है.
It sounds incredible.
अपमानजनक
लगता है.
It sounds insulting.
मजेदार
लगता है. It sounds interesting.
तर्कसंगत
लगता है. It sounds reasonable.
हास्यास्पद
लगता है.
It sounds ridiculous.
ठीक
लगता है. It sounds right.
सामान
लगता है.
It sounds same.
अजीब
लगता है.
It sounds strange.
सच
लगता है. It sounds true.
अनिश्चित
लगता है.
It sounds uncertain.
महत्वपूर्ण
लगता है. It sounds important.
अलग
लगता है. It sounds different.
जटिल
लगता है. It sounds complicated.
अच्छा
लगता है. It sounds good.
16-
Sounds................
खतरनाक
लगता है.
Sounds dangerous.
डरावना
लगता है.
Sounds frightening.
कृत्रिम
लगता है.
Sounds artificial.
परिचित
लगता है. Sounds familiar.
असंभव
लगता है.
Sounds impossible.
अविश्वसनीय
लगता है. Sounds incredible.
अपमानजनक
लगता है.
Sounds insulting.
मजेदार
लगता है. Sounds interesting.
उचित
लगता है. Sounds reasonable.
हास्यास्पद
लगता है.
Sounds ridiculous.
ठीक
लगता है. Sounds right.
सामान
लगता है.
Sounds same.
अजीब
लगता है. Sounds strange.
सच
लगता है. Sounds true.
अनिश्चित
लगता है. Sounds uncertain.
महत्वपूर्ण
लगता है.
Sounds important.
अलग
लगता है. Sounds different.
जटिल
लगता है. Sounds complicated.
अच्छा
लगता है. Sounds good.
17- It
feels........
नरम
लगता है. It feels soft.
आरामदेह
लगता है.
It feels comfortable.
कठिन लगता
है. It feels hard.
मोटा
लगता है.
It feels thick.
पतला
लगता है.
It feels thin.
गरम
लगता है. It feels hot.
नाजुक
लगता है. It feels delicate.
भारी
लगता है. It feels heavy.
चिपचिपा
लगता है. It feels sticky.
फिसलन
भरा लगता है.
It feels slippery.
चिकना
लगता है. It feels smooth.
गीला
लगता
है. It feels wet.
सूखा
लगता है. It feels dry.
ख़ाली
लगता है. It feels empty.
कसा
हुआ लगता है.
It feels tight.
ढीला
लगता है.
It feels loose.
ठंडा
लगता है. It feels cold.
कृत्रिम
लगता है. It feels artificial.
खुरदरा
लगता है. It feels rough.
18- Feels.............
नरम
लगता है. Feels soft.
आरामदेह
लगता है.
Feels comfortable.
कठिन लगता
है. Feels hard.
मोटा
लगता है.
Feels thick.
पतला
लगता है. Feels thin.
गरम
लगता है. Feels hot.
नाजुक
लगता है. Feels delicate.
भारी
लगता है. Feels heavy.
चिपचिपा
लगता है. Feels sticky.
फिसलन
भरा लगता है.
Feels slippery.
चिकना
लगता है. Feels smooth.
गीला
लगता
है. Feels wet.
सूखा
लगता है. Feels dry.
ख़ाली
लगता है. Feels empty.
कसा
हुआ लगता है. Feels tight.
ढीला
लगता है. Feels loose.
ठंडा
लगता है. Feels cold.
कृत्रिम
लगता है. Feels artificial.
खुरदरा
लगता है. Feels rough.
तैलीय
लगता है.
Feels oily.
Day-27
1-I want
…………………………….
मुझे थोड़ी शांति चाहिए.
I want some peace.
मुझे थोड़ा समय चाहिए.
I want some time.
मुझे थोड़े पैसे चाहिए. ..………… some money.
मुझे खाने के लिए कुछ चाहिए. I want something to eat.
मुझे थोड़ी सलाह चाहिए. ..………….some advice.
2- She
wants…………………..
उसे तलाक चाहिए. She wants divorce.
उसे पैसे चाहिए. ……..……………….money.
उसे बच्चे चाहिए. ……..………………..children.
उसे थोड़ी सलाह चाहिए. She wants some advice.
उसे उत्तर चाहिए. She wants a reply.
3- I
want to…………………
मैं घर जाना चाहता हूँ. I want to go home.
मैं बुकिंग कैन्सिल कराना चाहता हूँ. I want to cancel the booking.
मैं अपना वजन कम करना चाहता हूँ. …..……………….reduce my weight.
मैं कुत्ते के साथ खेलना चाहता हूँ. …………………….play with the dog.
मैं तुमको कुछ बताना चाहता हूँ. ..….………………..tell you something.
मैं तुमको कुछ दिखाना चाहता हूँ. ….…………………show you something.
मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूँ. I want to ask you something.
मैं शिकायत दर्ज करवाना चाहता हूँ. I
want to lodge a complaint.
मैं यह पहन कर देखना चाहता हूँ. I
want to try this on.
मैं अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहता हूँ. I
want to make my side clear.
4- I don’t
want to……………………
मैं तुम्हारी भावनाओं
को चोट नहीं पहुँचाना चाहता. I do not
want to hurt your feelings.
मैं मरना नहीं चाहता. I
do not want to die.
मैं आना नहीं चाहता.
I do not want to come.
मैं वापस जाना नहीं
चाहता. I do not want to go back.
मैं तुमसे बात नहीं करना चाहता. I do not want to talk to you.
Day-28
One……………….
मनुष्य
प्रत्येक को खुश नहीं कर सकता. One can't
please everyone.
आदमी हर चीज़ खुद नहीं कर सकता. One can't do
everything oneself.
ऐसी परिस्थिति में मनुष्य
कुछ नहीं कर सकता. One can't do
anything in such situation.
नियति के सामने मनुष्य असहाय है. One is
helpless before fate.
ऐसी परिस्थिति में मनुष्य क्या कर सकता है? What can one do in such situation?
उपर्युक्त वाक्यों में one का प्रयोग किसी एक खास व्यक्ति के लिए नहीं किया गया है. ऐसे अर्थ से
one के स्थान पर you का प्रयोग किया जा सकता है. ऊपर के सभी वाक्य you का प्रयोग करके दुबारा करेंगे.
2-
You……………………
मनुष्य
प्रत्येक को खुश नहीं कर सकता. You can't
please everyone.
आदमी हर चीज़ खुद नहीं कर सकता. ..... can't do
everything oneself.
ऐसी परिस्थिति में मनुष्य
कुछ नहीं कर सकता. You can't do anything in such situation.
नियति के सामने मनुष्य असहाय है. You are helpless before fate.
ऐसी परिस्थिति में मनुष्य क्या कर सकता है? What can you do in such situation?
3- How do
you…………………
अंग्रेजी में कर्नल की स्पेलिंग कैसे लिखते है? How do you spell “colonel” in
English?
गेयर कैसे बदलते है? How do you change the gear?
चाय के दाग कैसे निकलते है? How do you remove tea stains?
वाशिंग
मशीन कैसे शुरू करते है? How do you start the washing machine?
डिक्शेनरि में शब्द कैसे ढूढ़ते है? How
do you find a word in a dictionary?
4- One of…………………..
उसका एक लड़का आस्ट्रेलिया में रहता है? One of her children lives in Australia.
मेरा एक चचेरा भाई लंदन में रहता है? One of
my cousins lives in London.
उसका एक पैर लंगडा हो गया. One of his legs went lame.
मेरी एक पुस्तक गायब दिख रही है? One
of my books seems missing.
एक खिड़की फूटी हुई है? One of the windows is broken.
Day-29
It's…………..o'clock now.
अभी तीन बजा है. It’s
three o'clock now.
अभी चार बजा है. It’s
four o'clock now.
अभी पाँच बजा है. ……..five………………………….
It's almost…………………
लगभग तीन बजा है. It’s almost three.
लगभग चार बजा है. ………………………..four.
लगभग पॉच बजा है. It’s almost five.
It's exactly…………………
ठीक तीन बजा है. It’s exactly three o’clock.
ठीक चार बजा है. ……………………….four o’clock.
ठीक पॉच बजा है. ……………………….five o’clock.
It’s………….
उजाला है. It’s light.
अंधेरा है. It’s dark.
उजाला हो रहा है. It’s getting light.
बाहर लगभग उजाला है. It’s almost
light outside.
बाहर लगभग अधेरा है. It’s
almost dark outside.
It’s…………
यह बुरा चिन्ह है. It’s a bad sign.
यह 'अच्छा चिन्ह है. It’s a good sign.
यह अच्छी शुरुआत है. It’s a good start.
यह विचित्र संयोग है It’s
a strange coincidence.
यह बहुत अच्छी पुस्तक है. It’s
a very good book.
Day-30
Here is…………
यह
है तुम्हारी चाबी / यह लो तुम्हारी चाबी / यह रही तुम्हारी चाबी.
Here
is your key.
यह
लो तुम्हारा कोट. Here is your coat.
यह
आपका आर्डर. ………………..your order.
यह
आपका टिकट. ……………….your ticket.
ये
आपके पैसे Here is your money.
यह
आपका हेल्मेट .…….your helmet.
यह
आपकी चाय, साहब. ………….your tea, sir.
यह
लो सबूत. Here is the proof.
ये
आपकी चाबियाँ. Here
are your keys.
यह
तुम्हारा चश्मा. Here are your glasses.
कुछ मिश्रित वाक्य
Miscellaneous Sentences
मुझे
मालूम हे तुम व्यस्त हो. I know you
are busy.
मुझे
मालूम है तुम निरपराध हो. I know you
are innocent.
मुझे
मालूम है यह सरल नहीं. I know it is not easy.
मुझे
मालूम है यह संभव नहीं. I know it is not possible.
मुझे
मालूम है यह ठीक नहीं. I know it is
not right.
I think……………
मुझे
लगता है मेरा सर फूटेगा. I
think my head will burst.
मुझे
लगता है यह अच्छी कल्पना है. I think
it is a good idea.
मुझे
लगता है यह बहुत ही महँगा है. I think
it is too expensive.
मुझें
लगता है ग्रीष्म समाप्त हो गया है. I
think the summer is over.
मुझें लगता है तुम्हें मनोरोग विशेषज्ञ से मिलना चाहिए. I think you ought to see a psychiatrist.
I don't
think………….
मुझे
नही लगता बारिश होगी. I don't think it will rain.
मुझे
नहीं लगता रमेश यहाँ आएगा I don't think Ramesh will come here.
मुझें
नहीं लगता वह सच बोल रही है. I don't
think she is telling the truth.
मुझे
नहीं लगता वह तुम्हारी मदद करेगा. I don't
think he will help you.
मुझे
नहीं लगता वे गंभीर है. I
don't think they are serious.
Do you
think………..
क्या
तुम्हे लगता है मैं कैल पैदा हुआ हूँ? Do you think I was born yesterday?
क्या
तुम्हें लगता है कि संगीता आएगी? Do you think Sangita will come?
क्या
तुम्हें लगता है कि अंग्रेजी कठिन है? Do
you think English is difficult?
क्या
तुम्हें लगता है कि अंग्रेजी सरल है? Do
you think English is easy?
क्या
तुम्हें लगता है कि अंग्रेजी आवश्यक है? Do you think English is necessary?
Well…..
अच्छा,
देर हो रही है,अब हम निकले. Well,
it’s getting late. Let’s go now.
अच्छा
अब तुम जा सकते हो. Well, you can go now.
अच्छा
उस बारे में तुम्हे क्या लगता है ? Well, what do you think about it?
अच्छा अब हम क्या करेंगे?(क्या करे) Well, what do we do now?