Create a password to your computer
आप
अपने sticky notes का कलर भी बदल सकते है, बस sticky notes पर राइट क्लिक
कीजिये, और नीचे दिये गये कलर लिस्ट में से अपना मनपसन्द कलर का sticky
notes लगाइये।
How to use calculate in windows
Windows के भीतर calculator बहुत ही महत्वपूर्ण features है, Windows1.0 से ही calculator feature को Windows के साथ जोडा गया, उस समय यह एक साधारण calculator के तरह ही कार्य करता था, लेकिन आज windows 7 में इसे और भी powerful बना दिया गया है, आइये जानते कि विंडोज 7 में कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें -
Online Math Solver
How to wondering free in white house

गूगल
को इस आर्ट प्रोजेक्ट वास्तविक और मनोरंजक बनाने के काफी मशक्कत करनी
पडी। इस प्रोजेक्ट में म्यूजियम के सभी कोनों, चित्रों, गैलरी में लगी
पेन्टिगों, तथा वहॉ रखी सभी वस्तुओं को हाई रिजॉल्यूशन में दिखाना था,
जिसके लिये गूगल ने इन सभी चित्रों को 7 बिलियन पिक्सल में इस कैमरे द्वारा कैप्चर किया। इस कैमरे से एक बार में 360 डिग्री का हाई रिजॉल्यूशन
फोटोग्राफ लिया जा सकता है, इस कैमरे को एक व्यक्ति म्यूजियम के अन्दर
लेकर चलता है, कैमरे से थोडी थोडी देर बाद फोटोग्राफ खींच लिया जाता है।
इसके बाद गूगल आर्ट प्रोजेक्ट द्वारा इन सभी फोटोग्राफ को एक खास
साफ्टवेयर की सहायता से जोड दिया जाता है, जब आप इसे अपने कम्प्यूटर में
देखते हैं, तो यह बिलकुल इस तरह का आभास देता है कि आप मानिेये बिलकुल
सम्बन्धित स्थान पर खुद खडे हो। आप 360 डिग्री से कहीं से भी म्यूजियम
के किसी भी कोने, चित्र, पेन्टिंग, या कलाक़ति को बेहद पास से देख सकते
हैं, इतने पास से कि शायद आप वहॉ जाकर भी नहीं देख पाते। इसके अलावा गूगल
द्वारा म्यूजियम का फ्लोरप्लान भी दिया गया है, जिसे देखकर आप यह भी पता
लगा सकते हो कि आप इस वक्त म्यूजियम के किस कमरे या किस हॅाल में हो।
इसका नेवीगेशन बहुत कुछ गूगल स्ट्रीट व्यू की तरह ही है।
द़श्य को घुमाने के लिये शीर्ष बाएं कोने में स्थित
नियंत्रण कक्ष में मौजूद व्हील का उपयोग करें
या अपने कीबोर्ड पर
मौजूद बाएं और दाएं तीरों का उपयोग करें
या अपने माउस से
क्लिक करें और खींचें.
इस आभासी म्यूजियम में पैदल चलने के लिये रास्ते पर दिखाई देने वाले
तीरों में से एक पर क्लिक करें
या अपने कीबोर्ड पर
मौजूद ऊपर और नीचे तीरों का उपयोग करें.
फ्लोरप्लान का प्रयोग कैसे करें गूगल
आर्ट वर्क में फ्लोरप्लान का ऑप्शन बडा ही मजेदार है, इसके हमें किसी भी
म्यूजियम को एक नक्शा दिखाई देता है, जिसमें हमारी लोकेशन को भी
प्रर्दशित किया जाता है, जिससे हमें पता चलता है कि हम म्यूजियम के किस
हिस्से में हैं और यदि हमें किसी और हिस्से में तत्काल जाना है तो माउस
से एक बार क्लिक करने पर ही हम वहॉ पहॅुच जाते हैं। यदि आप फ्लोरप्लान का
प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे गूगल स्ट्रीट व्यू के लोकेटर पर
क्लिक कर डिसेवल कर सकते हैं।
विडोज को अन्य व्यक्तियों से सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का प्रयोग
किया जाता है पासवर्ड लगाने पर जब भी आप कम्प्यूटर को ऑन करेगे तो पहले
पासवर्ड डालना होगा उसके बाद ही कम्प्यूटर पर कुछ कार्य किया जा सकेगा
आईये जानते है अपने कम्प्यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें -
- Start बटन पर क्लिक कीजिये ।
- control panel को open कीजिये ।
- user account को खोलिये।
- create a password for your account पर क्लिक कीजिये।
- new password box में अपना पासवर्ड लिखिये।
- confirm new password box में उसी पासवर्ड को दोबारा लिखिये।
- type a password hint में आप अपने password के लिये कोई hint लिख सकते है यह तब काम आता है जब आप अपने password को भूल गये हो।
- अब create password बटन पर click कर दीजिये।
- आपका computer password से सुरक्षित हो चुका है।
खोज विवरण -
- windows user account
- user account control
- user account password
- create user account
- xp user account
- vista user account
- administrator
- user account control
How to install a new font to your computer
How to install a new font in computer - for windows 7 & 8 (विण्डोज 7 व 8 के लिये )
- दिये गये लिंक से फान्ट को डाउनलोड कीजिये।
- डाउनलोड करने के बाद जिप File को Extract करा लीजिये।
- अब Extract फोल्डर में से .ttf फान्ट फाइल को ढूढकर खोलिये।
- जब माउस की डबल क्लिक कर आप .ttf को खोलेगें, आपको खुली हुई विण्डो में install button दिखाई देगा।
- अब install button पर क्लिक कर दीजिये।
- दिये गये लिंक से फान्ट को डाउनलोड कीजिये।
- डाउनलोड करने के बाद जिप File को Extract करा लीजिये।
- अब Extract फोल्डर में से .ttf फान्ट फाइल को ढूढकर कर माउस द्वारा कॉपी कर लीजिये।
- अब स्टार्ट बटन पर क्लिक कर Control Panel को खोलिये।
- Control Panel में Font Folder को खोलिये।
- Font Folder में कॉपी किये हुए Font को पेस्ट कर दीजिये।
Search for any file in windows
मान लीजिये आपके बॉस ने 10-12 दिन पहले आपको कोई लैटर टाइप करने के लिये
दिया था आपने जल्दी जल्दी में कम्प्यूटर खोला फाइल तैयार की 2-3 घण्टे
की मेहनत कर लैटर तैयार भी कर लिया, और प्रिन्ट भी ले लिया लेकिन बॉस ने
कुछ गलतियॉ ठीक कर दोबारा निकालने के लिये कहा तो आप यह भूल गये कि वह लैटर
आपने किस फाइल में सेव किया गया था, अब एक छोटी सी गलती की वजह से आपको
उसे दोबारा टाइप करना पडेगा, या तो उसे खोजना पडेगा,
अगर फाइल का नाम पता हो तो किसी भी लैटर को खोजना बहुत आसान है, लेकिन अगर
यह ही नहीं पता हो कि लैटर हमने किस फाइल में टाइप किया है, तो उसे खोजना
लगभग असम्भव होता है, लेकिन एक तरीका है, जिससे आप किसी भी फाइल के अन्दर
लिखे मैटर से भी उसे खोज सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे -
विण्डोज 7 के यूजर्स के लिये -
- My Computer को ओपन कीजिये।
- Organize मेन्यू को खोलिये।
- Folder and search option पर जाइये।
- Folder option में search टैब पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ what to search option में Always search file name and content पर टिक लगा दीजिये।
- अब सर्च बार में आप जो भी शब्द सर्च कराने के लिये टाइप करेगें, विण्डोज file name के साथ - साथ file content से भी सम्बन्धित file को खोज देगा।
How to pen desktop in task-bar
विण्डोज 7 में एक बहुत ही अच्छा एक बहुत ही अच्छा फीचर दिया गया है,
जिससे अपने किसी भी महत्वपूर्ण प्रोग्राम या फाइल के डेस्कटॉप शार्टकट
को अपने टास्कबार में पिन कर सकते हैं, जिसको आप बार-बार प्रयोग करते हैं,
इससे वह आपके सामने ही रहता है, और यही से आप उसकी रीसेन्ट फाइलों को भी
सीधे ही खोल सकते है, इन्टरनेट ब्राउजर की हिस्ट्री भी सीधे यही से खोल
सकते हैं आइये जानते हैं कैसे -
जिस भी प्रोग्राम या फाइल के डेस्कटॉप शार्टकट या आइकन को
टास्कबार में पिन करना है, उसे माउस से सलैक्ट करें और उठाकर टास्कबार
में रख दें, ऐसा करते ही यह आपके टास्कबार में पिन हो जायेगा, उदाहरण के
लिये हमने Google Chrome के डेस्कटॉप शार्टकट को उठाकर टास्कबार में रखा
है, अब ब्राउजर की हिस्ट्री देखने के लिये माउस से राइट क्लिक कीजिये आपको
वहीं से ब्राउजर की हिस्ट्री हिस्ट्री दिखाई दे जायेगी।
प्रोग्राम को टास्कबार से अनपिन करना -
अगर आपको पिन किया गया प्रोग्राम अनपिन करना है तो माउस से प्रोग्राम आइकन
पर राइट क्लिक कीजिये और unpin this program from task-bar पर क्लिक कर
दीजिये।
How to use sticky notes in windows
स्टिकी नोट्स (sticky notes) विंडोज 7 में एक बहुत काम का फीचर (Feature) दिया
गया है, जब भी आपको जल्दी में कुछ नोट करना हो, तो एम एस वर्ड आदि ओपन
करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आपका स्टिकी नोट्स का यूज कर सकते हैं, यह
बहुत ही जल्दी खुल जाता है, टाइपिंग के लिये हर समय तैयार रहता है, और
इसमें लिखा गया मैटर स्वंय ही सेव हो जाता है, कोई File Name देने की
आवश्यकता नहीं है। जैसे आपको अस्थाई तौर पर यह लिखना है कि आज शाम को
मुझे यह काम करना है या किसी का Phone Number आदि नोट करना है, तो स्टिकी
नोट पर लिख लीजिये, अब आप शाम तक कम्प्यूटर पर काम करेगें तो यह आपकी
ऑखों के सामने रहेगा, आपको याद दिलाता रहेगा कि आपको यह काम करना है।
स्टिकी नोट्स कैसे ओपन करें -
START button पर क्लिक कीजिये >> All programs पर क्लिक कीजिये >> Accessories पर क्लिक कीजिये >> sticky notes पर क्लिक कीजिये ।
अगर
आप sticky notes का शार्टकट डेस्कटॉप पर बनाना चाहते हैं तो sticky
notes पर माउस से राइट क्लिक कीजिये >> Send to जाइये >>
Desktop (create Shortcut) पर क्लिक कीजिये।
how to use sticky notes with Shortcuts स्टिकी नोट्स शार्टकट की के साथ कैसे प्रयोग करें
वैसे
तो आप sticky notes ओपन करते ही कुछ भी नोट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको
कुछ शार्टकट पता हों तो आपको काम और भी तेज हो सकता है -
- CTRL + L = Left Alignment के लिये
- CTRL + E = Center Alignment के लिये
- CTRL + R = Right Alignment के लिये
- CTRL + B = Bold करने के लिये
- CTRL + I = Italic करने के लिये
- CTRL + U = Underline करने हेतु
- CTRL + SHIFT + > = Font Size बढाने के लिये
- CTRL + SHIFT + < = Font Size घटाने के लिये
यहॉ तक कि आप sticky notes में बुलेट लिस्ट और नम्बर लिस्ट भी बना सकते हो।
CTRL + SHIFT + L (1 बार दबाने पर) = Bullet List (●, ●, ●)
CTRL + SHIFT + L (2 बार दबाने पर) = Numbered List (1, 2, 3)
CTRL + SHIFT + L (3 बार दबाने पर) = Lettered List (a, b, c)
CTRL + SHIFT + L (4 बार दबाने पर = Lettered List (A, B, C)
CTRL + SHIFT + L (5 बार दबाने पर) = Roman Numeral List (i, ii, iii)
CTRL + SHIFT + L (6 बार दबाने पर) = Roman Numeral List (I, II, III)
CTRL + SHIFT + L (2 बार दबाने पर) = Numbered List (1, 2, 3)
CTRL + SHIFT + L (3 बार दबाने पर) = Lettered List (a, b, c)
CTRL + SHIFT + L (4 बार दबाने पर = Lettered List (A, B, C)
CTRL + SHIFT + L (5 बार दबाने पर) = Roman Numeral List (i, ii, iii)
CTRL + SHIFT + L (6 बार दबाने पर) = Roman Numeral List (I, II, III)
sticky notes में मिनीमाइज और मैक्समाइज तो है नहीं लेकिन अगर आपको sticky
notes का साइट घटना बढाना है, तो आप राइट साइट बॉटम से माउस द्वारा पकडकर
खीचें इसका साइज बढ जायेगा,
अगर आपको sticky notes पूरा भर गया है, और आपको नया बनाना है तो बस sticky
notes नोट पर दिये गये + बटन को दबाईये या CTRL + N प्रेस कीजिये।

अब अन्य में अन्य महत्वपूर्ण शार्टकट
CTRL + N = नया sticky notes बनाने के लिये
CTRL + D = खुले हुए sticky notes Delete करने के लिये
CTRL + D = खुले हुए sticky notes Delete करने के लिये
CTRL + A = Select All करने के लिये
CTRL + X = Cut करने के लिये
CTRL + C = Copy करने के लिये
CTRL + V = Paste करने के लिये
CTRL + Z = Undo करने के लिये
CTRL + X = Cut करने के लिये
CTRL + C = Copy करने के लिये
CTRL + V = Paste करने के लिये
CTRL + Z = Undo करने के लिये
How to use calculate in windows
Windows के भीतर calculator बहुत ही महत्वपूर्ण features है, Windows1.0 से ही calculator feature को Windows के साथ जोडा गया, उस समय यह एक साधारण calculator के तरह ही कार्य करता था, लेकिन आज windows 7 में इसे और भी powerful बना दिया गया है, आइये जानते कि विंडोज 7 में कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें -
कैल्यूलेटर कैसे ओपन करें ?
विंडोज 7 में कैलकुलेटर आप तीन तरीके से ओपन कर सकते हैं -
- Start बटन पर क्लिक कीजिये >> All Programs पर क्लिक कीजिये >> यहॉ Accessories पर क्लिक कीजिये >> अब calculator पर क्लिक कर दीजिये।
- Start बटन पर क्लिक कीजिये >> search box में calculator टाइप कीजिये >> calculator पर माउस से क्लिक कीजिये।
- रन कमाण्ड से भी आप calculator ओपन कर सकते हैं,
- इसके लिये Start बटन पर क्लिक कीजिये >> search box में Run टाइप कीजिये>> Run ओपन होने पर यहॉ Calc टाइप कीजिये >> और एन्टर कर दीजिये।
![]() |
अब कैल्यूलेटर के कुछ महत्वपूर्ण feature के बारे में जानते हैं -
History feature
आमतौर
पर देखने में यह calculator बिलकुल साधारण सा लगता है, लेकिन windows 7
में इसके अन्दर बहुत से feature एड किये गये हैं, जिसमें एक है History feature, जैसे डिजिटल कैल्यूलेटर में चैक का बटन होता है, उसी प्रकार इस कैल्यूलेटर में History का बटन है, कीबोर्ड से Ctrl+H दबाने पर यह feature Activate हो जाता है, History feature
के Activate होने पर आप जो कुछ भी Calculation करेगे, वह आपको इसकी
विण्डो में साथ के साथ दिखाई देती रहेगी। अगर आपसे लिखने में कुछ गलती हो
जाती है, आप अपने टाइप की गयी संख्या पर माउस से क्लिक कीजिये और बदल कर
एन्टर कर दीजिये। अगर आप History को साफ करना चाहते हैं तो शार्टकट की Ctrl+Shift+D का प्रयोग कीजिये। नीचे चिञ देखें -
Scientifc Mode, Programmer Mode, Statistics Mode
विंडोज 7 में कैलकुलेटर में अलग-अलग उपयोगों को नजर में रखते हेतु चार प्रकार के मोड दिये गये हैं, 1- Standard Mode, 2- Scientifc Mode, 3- Programmer Mode, 4- Statistics Mode आप इन शार्टकट की का प्रयोग कर इन Mode को बदल सकते हैं, जैसी जिसकी जरूरत हो यह calculator उसी रूप में बदल जायेगा,
1- Standard Mode, (Alt+1)
2- Scientifc Mode, (Alt+2)
3- Programmer Mode, (Alt+3)
4- Statistics Mode (Alt+4)
नीचे चिञ में सभी मोड्स को प्रदर्शित कर दिया गया है -
Date calculations
जब
हम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये फार्म भरते हैं तो उसमें एक प्रश्न अक्सर
आता है कि Ex- "01-07-13" को आपकी आयु वर्ष माह दिन में लिखिये, तब यह
फीचर आपके बडे काम का हो सकता है, date calculations Activate कीबोर्ड से
Ctrl+E दबाइये, अब नीचे चिञ को देखिये जिसमें तिथि 25-02-1984 को तिथि
25-09-2013 से कैलकुलेट किया है, जिससे मुझे 29 वर्ष और 07 माह का रिजल्ट
प्रदर्शित किया गया है, इसी प्रकार आप भी calculator का प्रयोग कर सकते हो।
इसके
अलावा unit conversion जिसकी शार्टकट की Ctrl+U है, जिसमें आप अलग-अलग
यूनिट को आसानी से कनवर्ट कर सकते हो। इसके साथ ही वर्कशीट का feature भी
एड किया गया है, जिसमें आप fuel economy, Vehicle lease, and Mortgage तथा
lease payments, and mortgage payments की Calculation भी कर सकते हो।
इस प्रकार आप विंडोज 7 में दिये गये कैलकुलेटर का अनेकों प्रकार से प्रयोग कर सकते हो।
इस प्रकार आप विंडोज 7 में दिये गये कैलकुलेटर का अनेकों प्रकार से प्रयोग कर सकते हो।
How to format hard disk
कभी वायरस के चलते या किसी दूसरी परेशानी के चलते में कभी-कभी अपने कंप्यूटर की हार्डडिस्क को या उसके किसी पार्टीशन फारमेट करना पडता है, हार्डडिस्क कई तरीकों से फारमेट की जा सकती है, आईये जानते हैं - How to Format Hard Disk in Hindi - हार्डडिस्क फारमेट कैसे करें
कभी वायरस के चलते या किसी दूसरी परेशानी के चलते में कभी-कभी अपने कंप्यूटर की हार्डडिस्क को या उसके किसी पार्टीशन फारमेट करना पडता है, हार्डडिस्क कई तरीकों से फारमेट की जा सकती है, आईये जानते हैं - How to Format Hard Disk in Hindi - हार्डडिस्क फारमेट कैसे करें

यह भी पढें -
यह हार्डडिस्क केे पार्टीशन को फारेमट करने का बहुत पुराना और कारगर तरीका
है, कभी-भी वायरस की वजह से जब आपका ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं करता
है तो आप इस तरीके से बहुत आसानी से हार्डडिस्क के पार्टीशन फारमेट कर
सकते हैं-
- अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये
- रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये
- इससे cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट ओपन हो जायेगा
- अब My Computer में यह चैक करें, कि आपको कौन सा पार्टीशिन फाारमेट करना है, इस कमांड से आप यूएसबी ड्राइव भी फारमेट कर सकते हैं, किसी भी ड्राइव को बडी साावधानी से चयन करें, अगर गलत ड्राइव सलेक्ट हो गयी तो आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है, इससे फारमेेट करने से पहले इसका बैकअप भी ले लें तो अच्छा होगा।
- मान लीजिये हमें अपने कंप्यूटर की "I" ड्राइव को फारमेट करना है। तो CMD टाइप कीजिये i: और एंटर कीजिये। कुछ ऐसे -

- अब जब I ड्राइव खुल जाये तो उसके सामने स्टैप-2 की तरह टाइप कीजिये "Format i:" और एंटर कीजिये।
- अब आपसेे पूछा जाायेगा कि आप इसे वाकई में फारमेट करना चाहते हैं तो आपको यहॉ हॉ के लिये Y दबाना है और एंटर करना है, आपकी हार्डडिस्क का पार्टीशन फारमेट हो जायेगा।
- लेकिन यह काम आपको अपने रिस्क पर करना होगा, इस काम में आपका सारा डाटा लॉस्ट हो जायेेगा।
What is disk formatting in Hindi, formatting external hard disk,
formatting hard disk drive, format hard disk using command prompt,
format USB drive in command prompt
Five best search engines for kids
पिछली कई पोस्टों में हमने पेरेंटल कंट्रोल जैसे विषय पर बात की थी, जिसमें हमने बताया था कि इंटरनेट, यूट्यूब, मोबाइल फोन को बच्चों के लिये सुरक्षित कैसे बनाया जाये, इसके लिये हमने कई सारे विकल्प बतायें हैंं। लेकिन जब आती है सर्च करनेे की हमारे पास एक ही विकल्प होता है और वह है गूगल सर्च। आज हम दुनिया के सबसे अच्छे सर्च इंजन को बच्चों के लिये सुुरक्षित नहीं बता रहे हैै और इसका कारण यह है कि गूगल के सर्च रिजल्ट में हर प्रकार की सामग्री आना। यह तो आप भी जानते हैं कि आज के समय में बच्चों को इंटरनेट से दूर रखना मुश्किल है, तो फिर उनको कैसे सुरक्षित इंटरनेट सर्च दी जाये? इसके लिये इंटरनेट पर कई विकल्प हैं जहॉ बच्चों के लिये खास सर्च इंजन बनायें गये हैंं, उन पर वह सामग्री जो बच्चों के लिये ठीक नहीं है उसे ब्लॉक कर दिया जाता है अौर सर्च में केवल वही सामग्री अाती है जो बच्चों के लिये सही है, कुछ ऐसे ही सर्च इंजन है -
Five best search engines for kids
हम इंटरनेट पर सर्च करने के लिये गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन
अब इंटरनेट बच्चों के लिये भी अछूता नहीं है और अगर उनको इंटरनेट पर कुछ
भी सर्च करना है तो वह भी गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या गूगल
सर्च बच्चों के लिये सही है ? कई मायनों में नहीं -

पिछली कई पोस्टों में हमने पेरेंटल कंट्रोल जैसे विषय पर बात की थी, जिसमें हमने बताया था कि इंटरनेट, यूट्यूब, मोबाइल फोन को बच्चों के लिये सुरक्षित कैसे बनाया जाये, इसके लिये हमने कई सारे विकल्प बतायें हैंं। लेकिन जब आती है सर्च करनेे की हमारे पास एक ही विकल्प होता है और वह है गूगल सर्च। आज हम दुनिया के सबसे अच्छे सर्च इंजन को बच्चों के लिये सुुरक्षित नहीं बता रहे हैै और इसका कारण यह है कि गूगल के सर्च रिजल्ट में हर प्रकार की सामग्री आना। यह तो आप भी जानते हैं कि आज के समय में बच्चों को इंटरनेट से दूर रखना मुश्किल है, तो फिर उनको कैसे सुरक्षित इंटरनेट सर्च दी जाये? इसके लिये इंटरनेट पर कई विकल्प हैं जहॉ बच्चों के लिये खास सर्च इंजन बनायें गये हैंं, उन पर वह सामग्री जो बच्चों के लिये ठीक नहीं है उसे ब्लॉक कर दिया जाता है अौर सर्च में केवल वही सामग्री अाती है जो बच्चों के लिये सही है, कुछ ऐसे ही सर्च इंजन है -
- www.kidrex.org
- www.kiddle.co
- www.juniorsafesearch.com
- www.kidzsearch.com
- www.kidtopia.info
आपको बता दें इनमें आधे से ज्यादा सर्च इंजन गूगल कस्टम सर्च
का इस्तेमाल कर बनायें गये हैं, इस तकनीक सेे आप अपना खुद का सर्च इंजन
बना सकते हैं और अपने हिसाब सेे सर्च को फिल्टर कर सकते हैं।
अब बात आती है कि बच्चों को आप कैसे बतायें के आपको सर्च करने केे लिये
कहॉ जाना है तो इसके लिये अााप कई तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं जैैसे -
- साइट को बुकमार्क कर लीजिये अौर बच्चों से कहिये कि अगर उनको कुछ भी सर्च करना हैै तो वह इसी बुकमार्क का इस्तेेमाल करें।
- इन सर्च इंजन को अपने ब्राउजर में डिफाल्ट सर्च इंजन के तौर पर सेव कीजिये, इससे जब भी बच्चेे कुछ भी सर्च करने के लिये ब्राउजर ओपन करेंगे तो वही सर्च इंजन खुलेगा।
- इसके अलावा अाप साइट का शार्टकट डेस्कटॉप पर बना लीजिये, जिससे शार्टकट से सीधे वही साइट ओपन होगी और कोई नहीं।
list of search engines for kids, Safe Search Engines for Kids, Kid-Safe
Search Sites, Children's Search Engines, Kid Friendly Search Sites,
Search engine for kids, childre
![]() | ![]() | ![]() | ||
![]() | ![]() | ![]() | ||
![]() | ![]() | |||
![]() |
| ![]() |
गणित के कठिन सवाल के अच्छे अच्छों के सिर को चकरा देते हैं, अगर
Algebra, Geometry, Trigonometry, Calculus और Statistics हल करने हों।
गणित के सभी सूत्र याद रखना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अब आप अपनी सभी
मैथ प्रॉब्लम हल करने के लिये ऑनलाइन मदद भी ले सकते हैं, ऐसी कई सारी
वेबसाइट और एप्लीकेशन हैं जो आपको math teacher की तरह ही आपके math
problem solve करेगें -

[Best Online Math solver] ये हैं बेस्ट ऑनलाइन मैथ सॉल्वर
Mathway.com - यह साइट आपको ऑनलाइन Basic Math, Pre-algebra,
Algebra, geometry, trigonometry, calculus, and statistics के साथ
Chemistry के Question हल करने में आपकी मदद करेगी और वह भी Step by Step।
यहॉ बस आपको बस अपनी मैथ प्रॉब्लम बतानी है, जिसके लिये यहॉ पर कई सारे
टूल्स दिये गये हैं।
Cymath.com - यह साइट भी बहुत उपयोगी है, यहॉ एक text box
दिया गया है, जहॉ आपको अपना सवाल टाइप करना है, टाइप करने के लिये Math
Keyboard दिया गया है। इसके साथ Math solve करने के लिये एक Method List भी
दी गयी है, जिसमें complete the square, differentiate, evaluate, expand,
facto, graph, integrate, prime factorization और simplify Method दिये
गये हैं, आप जिस Method से सवाल हल करना चाहें उसे सलेक्ट कर लीजिये
और solve बटन पर क्लिक कीजिये।
Mathpapa.com- यह एक बेहतरीन Algebra Calculator है, यहॉ आप
algebra problems को step-by-step Solve कर सकते हैं, यहॉ दिये गये text
box में अपना सवाल टाइप कीजिये और calculate it बटन पर क्लिक कीजिये।
Photomath - यह एक कैमरा कैलकुलेटर एप्प है, जो android और
iphone दोनों प्लेटफार्म के लिये बनाई गयी हैं। यह रियल टाइम में आपकी
math problem को solve करने का दावा करती है। अगर कोई मैथ का सवाल आपसे
नहीं हो रहा है तो बस इस एप्प का अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कीजिये और
उसका फोटो खींच लीजिये, ये एप्प आपको रियल टाइम में उसका answers देगी।
इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
AutoMath Photo Calculator - यह भी एक कैमरा कैलकुलेटर
एप्प है, इससे भी जो मैथ का सवाल आपसे नहीं हो रहा है उसका फोटो
ख्ाीचियें और उसका answers देगी, लेकिन अगर सवाल अपने फोन से हल नहीं किया
जा सकता है तो यह उस सवाल को किसी मैथ ट्यूटर के पास भेजेगी और उसका
उत्तर आपको उपलब्ध करायेगी। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर
सकते हैं।
Online tips for internet users
इंटरनेट पर हमारे रोजमर्रा के कामों को करने के लिये हमें कई सारे टूल्स
की आवश्यकता पडती है, जिनको अक्सर हम गूगल पर सर्च करते हैं, लेकिन अगर
आप इस पोस्ट को बुकमार्क कर लें तो आपको एक कई सारे टूल्स एक साथ मिल जायेगें जो आपके बड़े काम के हो सकते हैं -
Hindi Font Typing Tool हिन्दी टाइपिंग टूल
अगर आपको हिंदी टाइपिंग नहीं अाती है, लेकिन अक्सर आपको हिन्दी में टाइप
करने की अावश्यकता होती है तो यह ऑनलाइन टूल अापके काम के हो सकते हैं -
Online Font converter Utility फ़ॉन्ट कनवर्टर
फ़ॉन्ट कनवर्टर हम वहॉ पर करते हैं जहॉ आपको प्रमुख हिंदी फ़ॉन्ट को अन्य
प्रमुख फ़ॉन्ट के रूप में बदलना हो, जैसे कृतिदेव से चाणक्य, कृतिदेव से
यूनीकोड, कृतिदेव से मंगल इन हिंदी फ़ॉन्ट को आप इन टूल्स की मदद से अासानी
से परिवर्तित कर सकते हो -
Online OCR Tool ओसीआर टूल्स
जहॉ हमें टाइप किये हुए या प्रिन्ट किये हुए पेज काे टेक्स्ट में
परिवर्तित करना हो वहॉ ओसीआर का यूज किया जाता है, इसके प्रयोग से आप किसी
इमेज को भी वर्ड की फाइल में कनवर्ट कर सकते हो -
Online PDF Utility पीडीएफ़ टूल्स
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस से पीडीएफ़ और इमेज से पीडीएफ बनाने की जरूरतों को पूरा करने के लिये आप इन टूल्स का प्रयोग कर सकते हो -
Online Image editor Tool ऑनलाइन फोटो एडिटर या इमेज एडिटर
इमेज एडिटर या इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर से आप किसी भी साधारण फोटो को बिना
फोटोशॉप जाने भी अच्छा इफैक्ट दे सकते हैं, ऐसे बहुत ऑनलाइन इमेज एडिटर
मौजूद हैं जो आपके इस काम को बहुत अासानी से कर सकते हैं, इनमें से कुछ हैं
-
Online Translator ऑनलाइन ट्रांसलेटर
अगर अापको लैंग्वेज ट्रांसलेटर की आवश्यकता है तो आप इन दोनों लिंक प्रयोग
अवश्य कर सकते हैं, इसमें अंग्रेज़ी-हिन्दी ट्रांसलेटर के अलावा और भी कई
विदेशी भाषाओं को आसानी से ट्रांसलेट किया जा सकता है -
Online Free SMS फ्री एसएमएस
अगर अापके मोबाइल में एसएमएस बेलेंस खत्म हो गया है तो दी गयी सर्विसेज का
फायदा उठा कर फ्री एसएमएस भेज सकते हो, इसके अलावा कुछ सर्विसेज ऐसी भी
हैं जो फ्री एसएमएस के साथ-साथ ऑनलाइन फ्री रीचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध
करा रही हैं -
Online Mobile Tracker मोबाइल ट्रैकर
चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिये अाप मोबाइल ट्रैकर का यूज कर सकते हैं -
Online Word Editor वर्ड एडिटर या टेक्स्ट एडिटर
अपनी किसी आॅफिस डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन एडिट करने के लिये आप इन एडीटरर्स
का यूज कर सकते हैं, यह सेवायें आप फ्री यूज कर सकते हैं -
Online Spell Checker स्पेल चेकर या वर्तनी जांचक
स्पेल चेकर आपके द्वारा टाइपिंग में की अशुद्धियों का पता लगता है तथा उनको सही करने में भ्ाी आपकी सहायता करता है -
प्रिय पाठको गर्मियों की छुटटीयों में कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाया या
नहीं, अगर नहीं तो कोई बात नहीं आपके लिये एक ऐसी जानकारी है कि जिससे आप
घर बैठे ही दुनियॉ के कई महत्वपूर्ण स्थानों की सैर कर सकते हैं, गूगल की
स्पेशल सेवा गूगल आर्ट प्रोजेक्ट अब आपको दुनिया भर के म्यूजियम की सैर
करायेगा वह भी फ्री में, इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि इसके जरिये आप
दुनिया भर के प्रख्यात म्यूजियम का Virtual Tour यानी आभासी सैर कर सकते
हैं। यहॉ दुनियॉ भर के Museums के साथ साथ दिल्ली के National Museum and the National Gallery of Modern Art की
भी सैर की जा सकती है। अगर आप घूमने फिरने के या पुरानी चीजों जानकारी
रखने के शौकीन हैं तो गूगल की यह सेवा वाकई के आपके बहुत काम आ सकती है।
कैसे तैयार किया गया गूगल आर्ट प्रोजेक्ट


गूगल आर्ट प्रोजेक्ट का नेवीगेशन
गूगल आर्ट प्रोजेक्ट की साइट पर जैसे ही जायेगें
शीर्ष बाएं कोने में आपको मेन्यू में आपको कलैक्शन दिखाई देगा, इस पर
क्लिक करते ही इस प्रोजेक्ट में जितने भी आर्ट प्रोजेक्ट शामिल किये गये
हैं, उस सभी की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी, आप उनमें किसी पर भी क्लिक
कीजिये और शुरू हो जाइये एक रोमांचक सफर के लिये।


किसी स्थान पर सीधे जाने और उसे देखने के लिए, उस स्थान पर
सपाट रूप से स्थित चतुर्भुज 'वैफ़ल' या वृत्ताकार
'पैनकेक' आकार पर क्लिक करें, जब पैनकेक में एक लेंस दिखाई दे तो उसे क्लिक करने से कोई चित्र या आक़ति जूम हो जायेगी।

कुछ चुनिंदा कलैक्शन
अभी हाल ही में अमेरिका के व्हाइट हाउस को भी गूगल आर्ट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है, यहां
के
कमरों और दीवारों पर हुई कलाकारी व पूर्व राष्ट्रपतियों के चित्रों को
हजारों लोगों ने यहां आकर इसे देखा है। लेकिन अब आप यह सब अपने घर पर
बैठे-बैठे ही देख सकते हैं। पिछले तीन वर्षों में लगभग २५ लाख
लोगों ने व्हाइट हाउस का भ्रमण किया है और अब गूगल के आर्ट प्रोजेक्ट के
माध्यम से व्हाइट हाउस को आम पब्लिक के लिये ऑनलाइन खोला गया है, इसके
अलावा आपके लिये कुछ चुनिंदा कलैक्शन प्रस्तुत हैं जिन पर सीधे क्लिक कर आप म्यूजियम की सैर कर सकते हैं।
The White House
National Gallery Of Modern Art (NGMA), New Delhi
National Museum, Delhi
Adachi Museum of Art
Altes Museum, Staatliche Museen zu Berlin
National Museum of Denmark
![]() | ![]() | ![]() | ||
![]() | ![]() | ![]() | ||
![]() | ![]() | |||
![]() |
| ![]() |
![]() | ![]() | ![]() | ||
![]() | ![]() | ![]() | ||
![]() | ![]() | |||
![]() |
| ![]() |
No comments:
Post a Comment